HomePVTGPVTG - आदिवासी अस्तित्व का संघर्ष | Xaxa Report episode - 3...

PVTG – आदिवासी अस्तित्व का संघर्ष | Xaxa Report episode – 3 | Main Bhi Bharat

भारत में आदिवासियों से जुड़े कई मसलों पर खाखा कमिटी की रिपोर्ट काफी विस्तार में  बात करती है. इस रिपोर्ट के तथ्यों, मुद्दों और सुझावों पर यह हमारा तीसरा एपिसोड है. इस ऐपिसोड में हम आज उन समुiदायों की बात करेंगे जिन्हें PVTG कहा जाता है. प्रोफेसर वर्जनियस खाखा कमेटी की रिपोर्ट PVTG पर विस्तार से बात करती है.  मसलन इनकी पहचान, स्वास्थ्य, सामाजिक स्थिति, उनकी शिक्षा की स्थिति आदि. इस क्रम में खाखा समिति की रिपोर्ट इन समुदायों में से कई समुदायों के अस्तित्व मिट जाने के ख़तरे पर भी बात करती है. मसलन इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन समुदायों में से कई ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या अब 1000 से भी कम बची है. आईए आज के ऐपिसोड में PVTG समुदायों की स्थिति पर खाखा कमेटी की चिंताओं और सुझावों को इत्मीनान से समझने की कोशिश करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments