HomeAdivasi Dailyओडिशा के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की का निधन, विधानसभा ने दिया गार्ड...

ओडिशा के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की का निधन, विधानसभा ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

67 वर्षीय चार बार के विधायक और ओडिशा के लोकप्रिय आदिवासी नेता जॉर्ज तिर्की का भुवनेश्वर में निधन.

ओडिशा विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके जॉर्ज तिर्की का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. ये जानकारी उनके परिवार द्वारा दी गई है.

जॉर्ज पिछले तीन महीनों से बीमार चल रहे थे. शनिवार की सुबह होने से पहले रात के करीब एक बजे भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जॉर्ज तिर्की के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय ओपोलो अस्पताल पहुंचे और जार्ज तिर्की के पुत्र रोहित तिर्की को ढांढस बंधाया.

शनिवार को जॉर्ज तिर्की को ओडिशा विधानसभा में गार्ड ऑफ आनर और श्रद्धांजलि दी गई.

इसके बाद शव को राउरकेला के सेक्टर-8 स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा, वहीं रविवार को सुबह सेक्टर आठ से शव यात्रा निकाली जायेगी, जो वेदव्यास, कुआरमुंडा होते हुये बीरमित्रापुर झुरमुर चर्च पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

जॉर्ज तिर्की 1995, 2000, 2009 और 2014 में सुंदरगढ़ की बीरमित्रपुर विधानसभा सीट से विजेता रहे थे.

तिर्की ने सुंदरगढ़ से दो बार लोकसभा के लिए भी चुनाव लड़ा था लेकिन लोकसभा चुनाव में वे हार गए थे.

तिर्की ने राजनीति में कदम रखने से पहले एक बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

लोकप्रिय आदिवासी नेता जॉर्ज तिर्की दो बार झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर जीते थे. ओडिशा में जेएमएम को मज़बूत करने में जॉर्ज तिर्की ने अहम भूमिका निभाई थी, खास तौर पर सुंदरगढ़ ज़िले में.

तिर्की आदिवासी पहचान के मुद्दों को मुखरता से उठाने, सिद्धांतबद्ध नेतृत्व और ज़मीन से जुड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे.

एक बार वे बीरमित्रपुर विधानसभा से क्षेत्र से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीत थे.

इसके बाद वे समता क्रांति दल से चुनाव लड़े था और जीत हासिल की थी.

उनके बेटे रोहित जोसेफ तिर्की 2024 में बीजेडी के टिकट पर बीरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए.

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक तिर्की के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने X पर ओडिया में लिखा, “वरिष्ठ राजनेता और सुंदरगढ़ बीरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के देहांत के विषय में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ. जनसेवा के क्षेत्र में उनका आजीवन योगदान अतुलनीय है. लोगों के कल्याण के लिए उनका कार्य हमेशा स्मरणीय रहेगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं.”

ओडिशा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments