HomeAdivasi Dailyहेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय आदिवासी एकता का आह्वान किया

हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय आदिवासी एकता का आह्वान किया

हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले महीनों में संगठित लामबंदी की ज़रूरत होगी ताकि आदिवासी समुदायों की समस्याओं को सिर्फ़ अलग-थलग मांगें न माना जाए, बल्कि वे राष्ट्रीय नीति एजेंडा का हिस्सा बनें.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने देश भर के आदिवासी समुदायों से एकजुट रहने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनका अस्तित्व खत्म हो सकता है.

उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए “बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है” कहावत का भी इस्तेमाल किया.

यह कहते हुए कि आदिवासी समुदाय को जनगणना में कभी भी उनका सही स्थान नहीं मिलता. सोरेन ने कहा कि अब अपने अधिकारों के लिए लड़ने का समय आ गया है क्योंकि चुनौतियां बढ़ती रहेंगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री सोरेन ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री आवास परिसर में 10 से ज़्यादा राज्यों के आदिवासी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए झारखंड को आदिवासी पहचान और सशक्तिकरण के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में पेश किया.

इस सभा में गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मणिपुर से प्रतिनिधि शामिल हुए. जो राज्य में हाल ही में आयोजित सबसे बड़े अंतर-राज्यीय आदिवासी संवादों में से एक था.

सोरेन ने डेलीगेट्स का स्वागत किया और कहा कि झारखंड की मिट्टी में हमेशा हिम्मत, गरिमा और संघर्ष की ताकत रही है.

उन्होंने बिरसा मुंडा और शिबू सोरेन की विरासत का ज़िक्र करते हुए देश भर में आदिवासी चेतना को आकार देने में राज्य की ऐतिहासिक भूमिका पर ज़ोर दिया.

आदिवासी लोग केवल सामूहिक एकता से ही आगे बढ़ सकते हैं

सोरेन ने देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां जमा हुए आदिवासी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज लोगों ने मुझे झारखंड का मुख्यमंत्री चुना है. लेकिन मुझे पता है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, चुनौतियां बढ़ती जाएंगी. आपने देखा होगा कि एक बड़ी मछली हमेशा छोटी मछली को खाने की कोशिश करती है.”

JMM अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि जब तक “समुदाय एकजुट नहीं होगा, उन्हें सिस्टमैटिक रूप से हाशिए पर धकेला जा सकता है और नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.”

बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तिलका मांझी और ‘दिशोम गुरु’ (ज़मीन के नेता) शिबू सोरेन जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की विरासत को याद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सिर्फ़ एक राज्य नहीं है बल्कि “धरती मां की भूमि” है जो पूरे देश के आदिवासी समाज का नेतृत्व करती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठानी चाहिए, अपनी ज़मीन के लिए लड़ना चाहिए, अपनी सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करनी चाहिए और अपने अस्तित्व को बचाना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आदिवासी लोग केवल सामूहिक एकता से ही आगे बढ़ सकते हैं और उनके संघर्ष अब अकेले या अनसुने नहीं रहने चाहिए.

उन्होंने कहा, “देश के आदिवासी लोगों को एकजुट होकर लड़ना होगा ताकि हमारी समस्याएं सिर्फ़ आवाज़ बनकर न रह जाएं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति का एजेंडा बनें. साथ ही आदिवासी समाज को खुद को एक ऐसे समुदाय के रूप में पहचानना चाहिए जिसका अतीत और भविष्य दोनों साझा हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि वह इन कोशिशों को मज़बूत करने के लिए पूरे भारत में आउटरीच कार्यक्रमों में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे.

उन्होंने दुख जताया कि आदिवासी समुदाय अपनी सभ्यता का कोई बड़ा लिखित रिकॉर्ड नहीं बना पाया है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि हम प्रकृति के पूजक हैं; हमारा दस्तावेज़ खुद प्रकृति है. और इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया को यह पहचानना चाहिए कि प्रकृति से जुड़ी मूल निवासियों की जीवनशैली वैश्विक पारिस्थितिक संतुलन के लिए बहुत ज़रूरी है.

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय ने हमेशा प्रकृति को पवित्र माना है और चेतावनी दी कि असंतुलित विकास के कारण होने वाली गड़बड़ियों ने इस क्षेत्र में बाढ़, सूखा और भूस्खलन को बढ़ा दिया है.

उन्होंने पर्यावरण स्थिरता को एक साझा ज़िम्मेदारी बताया और ज़ोर दिया कि इकोलॉजिकल तनाव के समय आदिवासी दुनिया के नज़रिए से मार्गदर्शन मिलता है.

वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल के कथित विनाश और दिल्ली में पर्यावरण संकट की ओर इशारा करते हुए, सोरेन ने कहा कि दुनिया अब आखिरकार पारिस्थितिक संरक्षण को नज़रअंदाज़ करने के नतीजों का सामना कर रही है. कुछ ऐसा जिसे आदिवासियों ने पीढ़ियों से बनाए रखा है.

मुख्यमंत्री ने झारखंड की प्राकृतिक संपदा पर चिंता जताई और लोगों से इस बात पर सोचने का आग्रह किया कि क्या इसकी खनिज संपदा एक वरदान है या अभिशाप.

उन्होंने तर्क दिया कि पर्यावरण की स्थिरता के लिए केंद्रीय होने के बावजूद, राष्ट्रीय नीति-निर्माण में प्रकृति और आदिवासी समाज को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई।

उन्होंने चेतावनी दी कि जल, जंगल और ज़मीन से गहराई से जुड़ा एक समाज लगातार हाशिये पर धकेला जा रहा है जबकि पर्यावरणीय ख़तरे बढ़ते जा रहे हैं.

सोरेन ने राष्ट्रीय जनगणना अभ्यासों में आदिवासी आबादी के पर्याप्त प्रतिनिधित्व की कमी पर कड़ी नाराज़गी जताई.

(Photo credit: x/@HemantSorenJMM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments