HomeAdivasi Dailyछत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा आदिवासी घरों में भारत का पहला हाउस प्लस...

छत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा आदिवासी घरों में भारत का पहला हाउस प्लस सोलर मॉडल लॉन्च

आठों घरों में से हर एक को पीएम सूर्यघर के तहत एक kW रूफटॉप सोलर प्लांट से लैस किया गया है. एक kW सिस्टम की अनुमानित लागत 60 हज़ार है.

छत्तीसगढ़ ने एक ऐसा मॉडल शुरू किया है, जिसे अधिकारी देश में अपनी तरह का पहला मॉडल बता रहे हैं. इसके तहत विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) के रूप में वर्गीकृत पहाड़ी कोरवा (Pahadi Korwa) परिवारों के प्रधानमंत्री जनमन आवास घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं, ताकि राज्य के कुछ सबसे गरीब आदिवासी परिवारों को पक्का घर और लगभग ज़ीरो बिजली बिल मिल सकें.

पायलट फेज़ में कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के दूरदराज के गुडुरुमुड़ा गांव में पहाड़ी कोरवा परिवारों के आठ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के अधिकारियों ने कहा कि यह देश में पहली बार है कि PM जनमन आवास और PM सूर्यघर को इस तरह से औपचारिक रूप से जोड़ा गया है ताकि PVTG परिवारों को आवास और सुनिश्चित सौर ऊर्जा दोनों मिल सकें.

CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर भीम सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह प्रोजेक्ट यह सुनिश्चित करने के लिए है कि PM सूर्यघर का लाभ वास्तव में ज़रूरतमंद और दूरदराज के परिवारों तक पहुंचे, जो PM आवास, PM जनमन और DMF का लाभ उठा रहे हैं, और इन सभी योजनाओं को देश में पहली बार PVTG लाभार्थियों के लिए ज़मीनी स्तर पर एक साथ जोड़ा जा रहा है.

सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री की आवास योजना, जनमन मिशन और DMF फंड को मिलाकर, हमने बहुत ज़्यादा हाशिए पर पड़े आदिवासी परिवारों को ग्रिड-आधारित रूफटॉप सोलर से जोड़ा है. यह सिर्फ़ एक पायलट प्रोजेक्ट है लेकिन इसकी सफलता न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक नया रास्ता दिखाएगी.”

आठों घरों में से हर एक को पीएम सूर्यघर के तहत एक kW रूफटॉप सोलर प्लांट से लैस किया गया है. एक kW सिस्टम की अनुमानित लागत 60 हज़ार है. इसमें से करीब 45 हज़ार केंद्र और राज्य की सब्सिडी से पूरे किए जा रहे हैं. जबकि बाकी के 15 हज़ार रुपये DMF से फंड किए जा रहे हैं, जिसे माइनिंग रेवेन्यू से फाइनेंस किया जाता है.

इन संसाधनों को मिलाकर राज्य ने कुछ सबसे हाशिये पर पड़े परिवारों के लिए मुफ्त, साफ बिजली का एक “स्थायी रास्ता” बनाया है, बजाय इसके कि सिर्फ़ एक ढांचा देकर उन्हें बार-बार आने वाले बिलों से जूझने के लिए छोड़ दिया जाए.

कोरवा परिवार सरकार की इस पहल से राहत में हैं. उनके घर और छत पर सोलर प्लांट दोनों मिले हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें बिजली बिल भरने के लिए हर महीने ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

परिवारों ने कहा कि उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था कि वे कभी खुद से ऐसा सिस्टम कैसे खरीद पाएंगे.

इसकी सफलता के आधार पर कोरबा के और भी PVTG-बहुल गांवों में और आखिरकार, ज़्यादा कमज़ोर आदिवासी आबादी वाले दूसरे ज़िलों में भी इसी तरह के कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही है.

जिन इलाकों में ग्रिड से बिजली की सप्लाई भरोसेमंद नहीं है और बिल बहुत ज़्यादा हैं, वहां टारगेटेड सब्सिडी और DMF सपोर्ट वाली डिसेंट्रलाइज्ड रूफटॉप सोलर सिस्टम घरों की इकॉनमी को बदल सकता है.

अभी के लिए गुडुरुमुडा में आठ पहाड़ी कोरवा परिवार इस बदलाव को जी रहे हैं. उनके नए कंक्रीट के घरों में सिर्फ छत ही नहीं है, बल्कि ऐसे पैनल भी लगे हैं जो चुपचाप सूरज की रोशनी को सुरक्षा में बदल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments