HomeAdivasi Dailyकांग्रेस के आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम बीजेपी में शामिल हो जाए-...

कांग्रेस के आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम बीजेपी में शामिल हो जाए- मुख्यमंत्री मोहन यादव

मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में अप्रत्‍यक्ष रूप से कहा कि आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम बीजेपी में शामिल हो जाए.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कल यानी मंगलवार को जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अप्रत्‍यक्ष रूप से (indirectly) कहा कि कांग्रेस के आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम (MLA Omkar Singh Markam) भाजपा में शामिल हो जाए.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union minister for road and transport Nitin Gadkari) भी मौजूद थे. तब उन्होंने कहा कि चार बार विधायक और पूर्व आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को बीजेपी में शामिल हो जाए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिंडोरी के विधायक मरकाम जी, गलत पत्री पर बैठे हो, मेरे साथ आओ.

उनके इस बात का मतलब है कि डिंडोरी विधायक मरकाम जी, आप गलत रास्ते पर बैठे हैं, आईए हमारी पार्टी में शामिल हो जाओ.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधन के दौरान बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु के नाम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने सुशील तिवारी का नाम गलत ले लिया था. उन्हें इंदु तिवारी कहा था, लेकिन इस बार वह सही नाम ले रहे है.

आदिवासी नेता का जवाब

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा कांग्रेस के आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम को अपनी पार्टी में शामिल होने की बात के बाद वह हाथ जोड़कर खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में अपनी जिम्मेदारियां निभाकर खुश हैं.

आदिवासी नेता को राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला (foundation stone) रखने के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था क्योंकि प्रोटोकॉल क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रखना निर्धारित किया जाता है.

उन्होंने कार्यक्रम के बाद कहा कि वह हमेशा सकारात्मक विकास में सहयोग करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री का सपना पूरा नहीं होगा. क्योंकि विपक्ष में बैठकर वह विपक्षी दल के विधायक की भूमिका में रहेंगे.

ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि “दर्पण अपना काम करता है और वह दर्पण की तरह विपक्ष में रहेंगे”. ऐसा दावा किया जाता है कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ने आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम को सार्वजनिक में अपनी पार्टी में शामिल होने की बात की है.

पिछले साल राज्य विधानसभा में पूर्व विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनसे पाला बदलने का आग्रह किया था.इसके अलावा ऐसा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम को लोकसभा चुनाव में मंडला सीट से मैदान में उतरा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments