HomeAdivasi Dailyआदिवासियों के बीच कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं - बिप्लब देब

आदिवासियों के बीच कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं – बिप्लब देब

भाजपा सांसद ने तीखे स्वरों में कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ये पार्टी अब सिर्फ दूसरों की आलोचना कर खुद को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रही है...

त्रिपुरा के पश्चिम संसदीय क्षेत्र से सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को राज्य की जनता खासकर आदिवासी समुदाय ने ठुकरा दिया है.

हृष्यमुख मंडल के संगठनात्मक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी त्रिपुरा और यहां के आदिवासियों को न सम्मान दिया, न प्यार. ये पार्टी अब सिर्फ दूसरों की आलोचना कर खुद को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रही है जबकि ज़मीनी स्तर पर आदिवासी समुदाय में इनका कोई अस्तित्व नहीं है.”

यह कार्यक्रम दक्षिण त्रिपुरा ज़िले के हृष्यमुख सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था.

खास बात यह रही कि मंच पर बिप्लब देब के साथ कृति सिंह देबबर्मन भी मौजूद रहीं. इसलिए कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया.

आदिवासियों से जुड़ने की कोशिश

बिप्लब देब ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य के हर गांव और समुदाय से जुड़ने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य दोनों में हमारी सरकार है. अब हमारा लक्ष्य है कि हम हर नागरिक, खासकर दूरदराज के आदिवासी समुदायों तक पहुँचें और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दें.”

इस आयोजन में भाजपा हृष्यमुख मंडल अध्यक्ष नकुल पाल, बेलोनिया मंडल अध्यक्ष सायंतन दत्ता,      दक्षिण त्रिपुरा ज़िला अध्यक्ष दिपायन चौधरी और ज़िला परिषद सभापति दीपक दत्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

आदिवासी छात्र को मिला समर्थन

कार्यक्रम में एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब बिप्लब देब ने सरसीमा गांव के एक दिव्यांग छात्र राहुल देवनाथ को पढ़ाई में मदद देने की घोषणा की.

राहुल, जो लगभग 80% शारीरिक रूप से अक्षम हैं. राहुल ने हाल ही में विज्ञान विषय में 66% अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है.

राहुल की मां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं और परिवार का खर्च उठाती हैं.

राहुल ने उच्च शिक्षा के लिए मदद मांगी थी जिस पर सांसद ने तुरंत उन्हें एक लैपटॉप भेंट किया.

बिप्लब देब ने कहा कि राहुल जैसा संघर्षशील और मेहनती युवा त्रिपुरा की असली ताकत है. हम ऐसे छात्रों के साथ हमेशा खड़े हैं.

इस कार्यक्रम से यह साफ तौर पर समझ आता है कि भाजपा के नेताओं ने संकेत दिया कि भाजपा त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में अपनी जड़ें और मजबूत करने में जुटी है.

भाजपा नेताओं का यह संयुक्त दौरा पार्टी के भीतर एकजुटता और आदिवासी समुदाय के बीच भरोसा बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments