HomeAdivasi DailyIPL 2024 Auction: गुजरात टाइटंस ने किस आदिवासी विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपनी टीम...

IPL 2024 Auction: गुजरात टाइटंस ने किस आदिवासी विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन उनमें से सिर्फ 72 खिलाड़ी ही ऑक्शन में बिक पाए. इसमें एक आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज का नाम भी शामिल है.

आदिवासी समुदाय के लोग अपनी मेहनत से आज देश के बड़े-बड़े पद पर नियुक्त होने के साथ ही हर क्षेत्र में अपने हुनर का प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं.

ऐसे ही एक आदिवासी विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) को आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के लिए ऑक्शन मंगलवार को दुबई (Dubai) के कोका-कोला एरिना (Coca-Cola Arena) में हुआ. इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों शामिल हुए. जिनमें से सिर्फ 72 खिलाड़ी ही बिक पाए.

इन 72 खिलाड़ियों में भारतीय के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों में पहली बार एक आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज की बोली लगी तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 3.60 करोड़ की कीमत और बड़ी बिड यानी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

रॉबिन मिंज पर बिड

जब आईपीएल ऑक्शन में रॉबिन मिंज का नाम लिया गया तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बिड या बोली लगाई.

रॉबिन मिंज को अपने टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच 1 करोड़ 30 लाख की बिड लगाई गई. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस की टीम ने 1 करोड़ 40 लाख की बोली लगाई. जिसके बाद बोली लगाने का सिलसिला चलता रहा.

मुंबई इंडियंस ने आखिरी बोली 2.60 करोड़ लगाने के बाद बोली लगाना बंद कर दिया.

मुंबई इंडियंस टीम के बोली लगाना बंद करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने बोली लगाना शुरु किया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉबिन पर दो बार बोली लगाई. लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम आखिर तक बोली लगाती रही.

जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने आखिरी बिड 3.60 करोड़ लगाकर आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

वैसे रॉबिन मिंज पहले ऐसे अदिवासी खिलाड़ी है जिन पर आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाए जाने के साथ ही वह 3 करोड़ से अधिक की रकम में बिके.

कौन है रॉबिन मिंज

रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला ज़िले (Gumla District) के एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना आदर्श मानते हैं.

उन्होंने कोच चंचल भट्टाचार्य से क्रिकेट सीखा है. चंचल भट्टाचार्य धोनी के भी मेंटोर रह चुके हैं.

रॉबिन के पिता रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी गार्ड इनर सर्किल में बोर्डिंग पास चेक करते हैं. वो आईपीएल में रॉबिन के चयन को लेकर बेहद खुश हैं.

इसके अलावा 21 साल के रॉबिन पहले आदिवासी क्रिकेटर है जो आईपीएल में खेलेंगे. वह झारखंड टीम के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज है. बीते चार सालों से वो झारखंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इस दौरान उन्हें कई बार महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात करने और उनसे टिप्स लेने का मौका मिला.

साल 2023 में रॉबिन मुंबई इंडियंस के द्वारा यूके में आयोजित हुए एक इंटरनेशनल कैंप में भी चुने गए थे. इसके अलावा वह मिडिल ऑर्डर में अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के लिए के कारण प्रसिद्ध है.

रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 के मॉस्क ऑक्शन में उथप्पा ने बाएं हाथ का कीरोन पोलार्ड बताया था.

हालांकि, रॉबिन अभी तक पेशेवर क्रिकेटर नहीं बने है. लेकिन वह क्लब क्रिकेट में 140 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने इस साल ओडिशा के एक टी20 टूर्नामेंट में 35 गेंदों पर 73 रनों की बनाया है.

रॉबिन ने साल 2020 से 2021 के दौरान अंडर-19 के ओपन ट्रॉयल के पहले मैच में 60 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने पांच छक्के लगाए थे. इसके साथ ही वह अंडर 25 टीम में भी शामिल रहे चुके है.

झारखंड अंडर-19 ईस्ट जोन टूर्नामेंट में रॉबिन मात्र 5 मैंचो में कुल 3 शतक लगा चुके हैं. अपनी बेस्ट पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि साल 2019 में विदर्भ के खिलाफ 133 रन उनकी बेस्ट पारी है.

रॉबिन इस वक्त झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में अंडर-23 का हिस्सा हैं और ट्रेनिंग ले रहे हैं.

रॉबिन को विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन वह सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के ट्रायल में ही भाग ले पाए.

रॉबिन आगामी सीज़न में अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, अंतिम इलेवन में शामिल होने के लिए उन्हें अनुभवी ऋद्धिमान साहा से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. गुजरात टाइटन्स टीम में उनका शामिल होना झारखंड के क्रिकेटर के लिए फ्रेंचाइजी की भविष्य की योजनाओं को दर्शाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments