HomeAdivasi Dailyआंध्र प्रदेश: दूर-दराज के आदिवासी गांवों में मलेरिया का भारी प्रकोप

आंध्र प्रदेश: दूर-दराज के आदिवासी गांवों में मलेरिया का भारी प्रकोप

1 जनवरी से 5 जून तक अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले में 850 मलेरिया केस दर्ज किए जा चुके हैं. इस ज़िले में 83 प्रतिशत आदिवासी रहते हैं. ज़िले में स्थित आदिवासी गाँव में मलेरिया प्रभाव कम करने के लिए आशा वर्कर (ANM) और स्वास्थ्य सहायक लगातर दौरा कर रहे हैं. लेकिन उससे कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है.

आंध्र प्रदेश (Tribes of Andhra Pradesh) के अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले (Alluri Sitaram Raju District) के आदिवासी इलाकों में मलेरिया (Malaria) के मामले लगातर बढ़ रहे हैं.

मलेरिया के बढ़ते मामले ज़िले में स्थित दूरदराज और मुख्यधारा से कटे हुए आदिवासी गाँव के लिए बड़ी चिंता का हैं.

इनमें बुरूगा और चाइनाकोनेला आदिवासी गाँव शामिल हैं.

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 5 जून तक ज़िले में 850 मलेरिया केस दर्ज किए जा चुके हैं.

इनमें से 15 मामले ऐसे गाँव से आए है, जहां तक किसी एम्बुलेंस का पहुंचना मुश्किल है.

इस वजह से इन पीड़ित व्यक्तियों को डोली के सहारे पास के अस्पताल पुहंचाया जाता है. इस ज़िले में बसे आदिवासी गाँव से अस्पताल 20 से 50 किलोमीटर दूर तक हैं.

ज़्यादातर मामलों में बीमार लोगों को गजपितनगरम में स्थित अस्पताल ले जाया जाता है. यह अस्पताल पड़ोसी ज़िले विजयनगरम ज़िले में स्थित है. इस अस्पताल की दूरी करीब 25-30 किलोमीटर होती है.

बुरूगा और चाइनाकोनेला आदिवासी गाँव अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले में स्थिति हैं. यहां का ज़िला अस्पताल इन गांवों से कम से कम 50 किलोमीटर दूर है.

इस आदिवासी गाँव के लोगों को अस्पताल जाने के लिए कई किलोमीटर का रास्ता डोली के सहारे तय करना पड़ता है. क्योंकि यहां पर या तो सड़कें नहीं हैं और अगर हैं तो बेहद ख़राब स्थिति में हैं.

इस लिए यहां पर मलेरिया कई बार जानलेवा भी साबित होता है. यह भी पता चला है कि बुरूगा और चाइनाकोनेला आदिवासी गाँव में बिजली का भी अभाव है.

इस गाँव में मलेरिया प्रभाव कम करने के लिए आशा वर्कर (ANM) और स्वास्थ्य सहायक लगातर दौरा कर रहे हैं. लेकिन उससे कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है.  

2011 की जनगणना के मुताबिक इस ज़िले में 9.54 लाख जनसंख्या है. जिसका लगभग 83 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments