HomeAdivasi Dailyओडिशा: रायगढ़ा ज़िले में सौरा आदिवासियों के लिए 5 दिन की कार्यशाला...

ओडिशा: रायगढ़ा ज़िले में सौरा आदिवासियों के लिए 5 दिन की कार्यशाला आयोजित

ओडिशा के रायगढ़ा ज़िले में सौरा भित्ति चित्रकला को प्रोतसाहित करने के लिए ओडिया भाषा साहित्य और संस्कृति विभाग ने 5 दिन की कार्यशाला आयोजित की थी.

ओडिशा (Odisha) के रायगढ़ा ज़िले (Ragada District) में ओडिया भाषा साहित्य और संस्कृति विभाग (Odiya language literature and culture department ) ने मौजूदा सरकार की सहायता से सौरा भित्ति चित्रकला यानि सौरा पेंटिंग (Saora painting) को प्रोत्साहित करने के लिए 5 दिन की कार्यशाला आयोजित किया था.

यह 28 सितंबर से शुरू होकर 5 दिन तक चली. इस पूरे कार्यशाला में 50 से अधिक सौरा आदिवासी शामिल हुए थे. इस कार्यशाला में सभी ने मिलकर अपने घर के बाहर दिवारों पर सौरा पेंटिंग को प्रदर्शित किया था.

यह दिखने में कुछ हद तक वर्ली पेटिंग जैसी दिखाई देती है. इसके साथ ही ये ओडिशा के प्रसिद्ध लोक चित्रकलाओं में से एक है और सौरा आदिवासियों के लिए धार्मिक महत्व रखती है.

इस चित्रकला में ग्रामीण कृषि, भुतहा, खेतों की कटाई, पहाड़, आदिवासी जीवन शैली, उनके विवाह और नृत्य को प्रदर्शित किया जाता है.

सौरा आदिवासी कौन है?
सौरा आदिवासी पूरे देश के प्राचीन आदिवासियों में से एक है. इस बात का पता आप इससे लगा सकते हैं की इन आदिवासियों का उल्लेख रामायण और महाभारत में मिल जाता है.

ये आदिवासी मुख्य रूप से दक्षिण ओडिशा के रायगढ़ा, गंजम, गजपति और कोरापुट और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में रहते हैं.

वहीं इनकी आबादी ओडिशा में लगभग 7 लाख से भी ज्यादा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सौरा आदिवासी रहते हैं. इसके साथ ही इन्हें कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है.

इनमें सावरा, सबारा, सोरा और सौरा शामिल हैं. यह आदिवासी सौरा भित्ति चित्रकला को अपने देव इडिटल को समर्पित करते हैं.

सौरा भित्ति चित्रकला की खासियत

सौरा भित्ति चित्रकला को इटालोन या आइकॉन भी कहा जाता है. ये पेंटिग सौरा आदिवासी के मुख्य देव इडिटल को समर्पित है. इसे लाल या पीला गेरू मिट्टी के उपर चित्रित किया जाता है.

इस कला में सफेद पत्थर, रंगीन मिट्टी, सिंदूर तथा इमली के बीज, फूल और पत्ते का उपयोग होता है. इसके साथ ही इसे बनाने के लिए बांस की कोमल टहनियों का इस्तेमाल होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments