HomeAdivasi Dailyतेलंगाना: आदिलाबाद जिल के कई आदिवासी गांव एकमत से चुन रहे सरपंच

तेलंगाना: आदिलाबाद जिल के कई आदिवासी गांव एकमत से चुन रहे सरपंच

आदिलाबाद जिले के आदिवासी गांवों में नेता और बुजुर्ग एसटी आरक्षित सरपंच पदों के लिए सर्वसम्मत चुनाव कराने की पहल कर रहे हैं, ताकि चुनावी खर्च कम हो सके.

तेलंगाना के पूर्व आदिलाबाद जिले के कई गांवों के आदिवासी नेता और गाँव के बुजुर्ग अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सरपंच पदों के लिए सर्वसम्मत चुनाव कराने की पहल कर रहे हैं ताकि भारी चुनाव खर्च से बचा जा सके.

कई गांवों में लोग बिना किसी कैंडिडेट के फॉर्मल नॉमिनेशन फाइल किए भी एकमत से अपना सरपंच चुन रहे हैं.

गांव वाले अपने सरपंच को किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के बिना चुन रहे हैं, जिससे अधिकारी और जानकार हैरान हैं. हालांकि, ग्रामीणों का मकसद चुनाव से जुड़े खर्च को कम करना और अपनी ग्राम पंचायतों के विकास के लिए एकता दिखाना है.

कुछ गांवों ने पहले ही सर्वसम्मत उम्मीदवार तय कर लिए हैं लेकिन राज्य सरकार ने इस बार ऐसी पंचायतों के लिए कोई इनाम नहीं दिया है. जबकि पिछली BRS सरकार ने उन ग्राम पंचायतों को इनाम दिया था जिन्होंने एकमत से सरपंच चुने थे. हालांकि उस वक्त फंड कभी जारी नहीं किए गए.

इस सबके बीच अधिकारियों के लिए यह स्पष्ट नहीं है कि बिना औपचारिक नामांकन के इन सर्वसम्मत निर्णयों को स्वीकार किया जाएगा या नहीं.

वहीं एकमत से चुनाव कराने के लिए अनुसूचित जनजाति के नेता हर ग्राम पंचायत के अंदर बस्तियों को शामिल करते हुए सामुदायिक बैठकें कर रहे हैं. वे गांव वालों और उम्मीदवारों को एक नाम पर सहमति बनाने के लिए राजी कर रहे हैं.

पहले वे सबकी सहमति चाहते हैं और फिर सबकी सहमति से चुनाव को औपचारिक रूप देते हैं.

इंद्रवेल्ली मंडल की तेजपुर ग्राम पंचायत में गांववालों ने सालेगुडा, मोहनगुडा, डोभीगुडा और तेजपुर के बुज़ुर्गों से सलाह-मशविरा करने के बाद MPTC के पूर्व सदस्य कोवा राजेश्वर को एकमत से अपना सरपंच घोषित किया.

तेजपुर गांव के मुखिया मदावी चिथरू ने कहा कि उन्होंने उम्मीदवार पर पैसे का बोझ न पड़े और ग्राम पंचायत के विकास पर ध्यान दिया जाए इसलिए सबकी सहमति से चुनाव का फ़ैसला किया.

इसी तरह वलगोंडा ग्राम पंचायत के गांववालों ने कनक सुनीता को सरपंच घोषित किया. सिरिकोंडा मंडल में गांव के बुज़ुर्गों ने पेंडोर लक्ष्मण को, जबकि इंद्रवेल्ली मंडल में कोडापा श्रीराम को सरपंच और मोदे मोहन को उप-सरपंच घोषित किया.

निर्मल जिले के पेम्बी मंडल में पासुपुला, जंगुगुडा, किस्तानिक थांडा, कोसागुट्टा और रामनगर ग्राम पंचायतों के गांववालों ने भी एकमत से अपने सरपंच कैंडिडेट चुने हैं.

उत्नूर मंडल में गंगापुर ग्राम पंचायत के लोगों ने भी एकमत से चुनाव का ऐलान किया.

सूत्रों के मुताबिक, पिछले सरपंच चुनाव में आदिलाबाद जिले की 467 ग्राम पंचायतों में से 167 ने एकमत से अपने नेता चुने थे. सरकार ने तब ऐसी पंचायतों के लिए 10 लाख के इनाम का ऐलान किया था, लेकिन फंड कभी जारी नहीं किए गए.

तीन चरणों में होंगे चुनाव

वैसे तेलंगाना चुनाव आयोग के मुताबिक, 31 जिलों में 12 हज़ार 728 सरपंचों और 1 लाख 12 हज़ार 242 वार्डों के लिए 11, 14 और 17 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव होने हैं.

पहले फ़ेज़ में 4,200 सरपंच पोस्ट और 37,440 वार्ड के लिए चुनाव होंगे. पहले फ़ेज़ के लिए नॉमिनेशन 27 नवंबर से लिए जाएंगे.

दूसरे फ़ेज़ के लिए नॉमिनेशन 30 नवंबर से और तीसरे फ़ेज़ के लिए 3 दिसंबर से लिए जाएंगे.

दूसरे फ़ेज़ में 4,333 सरपंच पोस्ट और 38,350 वार्ड के लिए चुनाव होंगे, जबकि तीसरे फ़ेज़ में 4,159 सरपंच पोस्ट और 36,452 वार्ड के लिए वोटिंग होगी.

हर फ़ेज़ के चुनाव के तुरंत बाद वोटों की गिनती और नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

(Representative image)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments