HomeAdivasi Dailyत्रिपुरा: क्रिसमस पर धर्मांतरित लोगों को ST वर्ग के लाभ से वंचित...

त्रिपुरा: क्रिसमस पर धर्मांतरित लोगों को ST वर्ग के लाभ से वंचित करने की मांग को लेकर रैली करेगा RSS समर्थित संगठन, विपक्षी पार्टियां कर रही विरोध

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) समर्थित संगठन जनजाति सुरक्षा मंच (JSM) ने रविवार को कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को मिल रहे लाभ को वापस लेने की मांग करते हुए वह क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को अगरतला में एक रैली करेगा. अब कई राजनीतिक दलों ने इस कदम के खिलाफ विरोध किया है.

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) समर्थित संगठन जनजाति सुरक्षा मंच (JSM) ने रविवार को कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को मिल रहे लाभ को वापस लेने की मांग करते हुए वह क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को अगरतला में एक रैली करेगा. अब कई राजनीतिक दलों ने इस कदम के खिलाफ विरोध किया है.

जनजाति सुरक्षा मंच एक स्थानीय आदिवासी अधिकार संगठन है और जो पार्टियां इसके कदम का विरोध कर रही हैं उनमें सीपीआई (एम), कांग्रेस, पीपुल्स कांग्रेस और टिपरा मोथा शामिल हैं. पार्टियों ने कहा कि यह कदम “असंवैधानिक” है और इसमें “साजिश” और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

मंगलवार को सीपीआई (एम) के अग्रणी आदिवासी संगठन, गण मुक्ति परिषद द्वारा निकाली गई एक रैली में, पार्टी ने ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए आदिवासियों को एसटी दर्जे से हटाने की मांग की निंदा की.

इसमें कहा गया है कि यह कदम जेएसएम द्वारा समर्थित है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा समर्थित है और कहा गया है कि धर्म परिवर्तन के लिए आदिवासियों को सूची से हटाने का कोई भी निर्णय आत्मघाती कदम होगा.

पूर्व मंत्री और गण मुक्ति परिषद के नेता नरेश जमातिया ने कहा कि अगर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए उनकी आदिवासी पहचान को रद्द कर दिया गया तो इसका आदिवासियों के बीच विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अगर ईसाइयों को आदिवासी दर्जा देने से इनकार कर दिया गया तो आदिवासी आबादी कम हो जाएगी और आनुपातिक रूप से विधायी प्रतिनिधित्व, नौकरियों, शिक्षा आदि में उनके आरक्षण लाभ से भी इनकार कर दिया जाएगा. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

जमातिया ने कहा कि त्रिपुरा में कई आदिवासियों को उनके घरों से बेदखल कर दिया गया, उनकी जमीनों को अवैध रूप से स्थानांतरित कर दिया गया और दावा किया कि भूमि हस्तांतरण और बेदखली देश में आदिवासियों के सामने आने वाली प्रमुख समस्याओं में से एक है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि आदिवासी हितों के लिए सबसे सफल संवैधानिक सुरक्षा संविधान की 6वीं अनुसूची के तहत आदिवासी क्षेत्रीय स्वायत्तता है. उन्होंने दार्जिलिंग के गोरखाओं, लद्दाख और अन्य राज्यों के आदिवासियों का हवाला दिया और कहा कि देश भर के आदिवासी पूर्वोत्तर क्षेत्र की तरह संवैधानिक सुरक्षा के तहत आदिवासी भूमि संरक्षण की मांग उठा रहे हैं.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गण मुक्ति परिषद ने नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) जैसे गैरकानूनी विद्रोही संगठनों से लड़ाई लड़ी है.
जिन्होंने 1990 के दशक में त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा जैसे धार्मिक त्योहारों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

सीपीआई (एम) के आदिवासी नेता ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के कारण इस साल की शुरुआत में पड़ोसी राज्य मणिपुर में गंभीर शत्रुता हुई और कहा कि आदिवासियों को धार्मिक आधार पर विभाजित करने का प्रयास किसी प्रकार की चाल का संकेत है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि यह मांग राज्य में शांति को भंग करने और जातीय कलह और तनाव को बढ़ावा देने के लिए उठाई गई है. जिससे मणिपुर हिंसा के दौरान हुई घटनाओं की तरह आपसी सह-अस्तित्व को खतरे में डाला जा सके.

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि इसके पीछे कौन है और इस मांग को कौन समर्थन दे रहा है. हम देख रहे हैं कि वे राज्य में रहने वाले आदिवासी ईसाइयों का एसटी दर्जा छीनने की मांग कर रहे हैं. यह मांग स्वयं असंवैधानिक, उत्तेजक और अवैध है. यह विभाजन और ध्रुवीकरण की राजनीति से आता है. आदिवासी, जो ज्यादातर गांवों और पहाड़ी इलाकों में रहते हैं, विकास की बातों से कोसों दूर हैं और वे शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षित पेयजल और बिजली की समस्याओं से पीड़ित हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि अब JSM एक नई असंवैधानिक मांग के साथ नारे लगाने की कोशिश कर रहा है. अलग-अलग राजनीतिक दल इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा और भगवा पार्टी द्वारा संचालित राज्य सरकार इस पर चुप है हम जानना चाहते हैं कि इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है.

बर्मन ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने जेएसएम रैली की अनुमति दी है, तो इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी क्षेत्रों में तनाव या कानून-व्यवस्था में गिरावट नहीं चाहते हैं। आइए हम सभी आदिवासियों के वास्तविक विकास पर काम करें.

बर्मन ने राज्य सरकार से विधानसभा में 125वां संशोधन पारित करने की भी मांग की, जो संसद में लंबित है. जिससे केंद्र सरकार से त्रिपुरा एडीसी को सीधे वित्त पोषण की सुविधा मिल सके और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष दर्जा देने के लिए अनुच्छेद 371 लागू किया जा सके.

टिपरा मोथा ने पहले ही लोगों को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने के प्रयासों की आलोचना की थी. सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को एक ऑडियो संदेश में पार्टी के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि उन्हें तिप्रासा या राज्य के आदिवासियों को विभाजित करने के लिए धर्म का उपयोग करने का विवाद महसूस होता है.

सत्तारूढ़ भाजपा के परोक्ष संदर्भ में देबबर्मा जो की विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान भाजपा पार्टी और वाम दलों के खिलाफ मुखर रहे हैं. उन्होंने धार्मिक आधार पर विभाजन पैदा करने की कथित साजिश में कुछ आदिवासियों की कथित संलिप्तता पर सवाल उठाया था और कहा था.

“क्या ईसाइयों को नकारने से हिंदू तिप्रासा को उनका अधिकार मिल जाएगा? या विपरीत? कभी नहीं यह पूरी साजिश न तो हिंदुओं के लिए है, न ही ईसाइयों या बौद्धों के लिए. यह केवल हमारा ध्यान आकर्षित करने, हमें विभाजित करने और हमारी थानसा (एकता) को तोड़ने के लिए है.

राज्य की स्थानीय राजनीतिक पार्टी त्रिपुरा पीपुल्स कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जेएसएम की मांग कट्टरपंथी हिंदुत्व ताकतों द्वारा रची गई एक “डिजाइन और साजिश” है.
त्रिपुरा पीपुल्स पार्टी के राज्य सचिव ने कहा, “इससे सांप्रदायिक विभाजन भड़केगा और आक्रामक राजनीति भड़क सकती है.

इससे जनजातीय स्वायत्तता और भूमि अधिकारों में कटौती हो सकती है और निजी खिलाड़ियों के लिए उनके संसाधनों का लाभ उठाने का रास्ता खुल सकता है. धर्म परिवर्तन के लिए आदिवासियों को एसटी दर्जे से हटाने की मांग असंवैधानिक और उत्तेजक है.

त्रिपुरा की 37 लाख आबादी (2011 की जनगणना) का लगभग 30 प्रतिशत त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त ज़िला परिषद (टीटीएएडीसी) के अंदर आता है. वहीं 1982 में गठित त्रिपुरा एडीसी राज्य के सभी आठ ज़िलों में गैर-संगत रूप से फैला हुआ है और राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा शामिल है. जिसमें 19 आदिवासी समुदायों की राज्य की एक तिहाई आबादी रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments