HomeElections 2024जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा - उलगुलान रैली में उठी...

जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा – उलगुलान रैली में उठी आवाज़

झारखंड में आज इंडिया गंठबंधन की शानदार रैली हुई. इस रैली में एकबार फिर कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने हेमंत सोरेन - अरविंद केजरीवाल की ग़िरफ़्तारी को एक साज़िश क़रार दिया.

दिल्ली के बाद आज रांची में इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) के नेताओं ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जेएमएम की ओर से प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय रैली में गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे. 

मंच से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने हेमंत सोरेन का संदेश सुनाते हुए कहा कि गैर बीजेपी सरकार वाले राज्यों को परेशान किया जा रहा है.

वहीं, मंच से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल जी को मारना चाहते हैं. उन्हें दवा की सही खुराक नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा,”मैं पूछती है कि मेरे पति की क्या गलती थी और उन्हें जेल क्यों भेजा गया है?”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी गरीबों से वोट छिनना चाहते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है. उनके लोग कहते है, इस बार 400 पार, गनीमत है कि ये नहीं बोल रहे कि इस बार 600 पार. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इस बार इंडियागठबंधन की शक्ति इतनी है कि बीजेपी के लोग हमारी मजबूती को तोड़ नहीं सकेंगे.”

संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को वीरांगना बताया

रैली को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को वीरांगना बताया. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में इन्सुलिन नहीं दी जा रही है. जिन्होंने पूरी दिल्ली के लिए दवा की व्यवस्था की है.

रैली में शामिल बड़े नेता

उलगुलान रैली में शिबू सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए.

रैली में शामिल नहीं हुए राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. इस वजह से वे रैली में शामिल नहीं हो सके.

जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे लगे

रैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे लगाए. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ़्तार होने के बाद से राज्य में उनके प्रति एक साहनभूति नज़र आ रही है. आज की उलगुलान रैली में भी यह नज़र आया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments