HomeAdivasi Dailyदो CM गिरफ्तार किए गए, आदिवासी अभी भी सलाखों के पीछे :...

दो CM गिरफ्तार किए गए, आदिवासी अभी भी सलाखों के पीछे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अब तक जेल में होने को लेकर सवाल खड़े किए और बीजेपी की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रमक मोड में नजर आ रही है और कांग्रेस के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस लोकसभा चुनाव में पहली बार हरियाणा में रैलियां कीं और उनके निशाने पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे.

इस दौरान राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के अब तक जेल में होने को लेकर सवाल खड़े किए और बीजेपी की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

राहुल गांधी ने बुधवार को “आदिवासी सीएम” यानि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि जब भी कोई आदिवासी या दलित होता है तो उन्हें “स्वचालित रूप से फंसाया” जाता है.

राहुल ने हरियाणा के पंचकुला में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ नामक एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन आदिवासी सीएम (हेमंत सोरेन) अभी भी जेल में हैं. दो राज्य के लोगों ने इन्हें चुना है. आदिवासी मुख्यमंत्री पहले जेल गया और आज तक नहीं निकला. राष्ट्रीय मीडिया उन्हें भूल गया है; यह उनके बारे में बात नहीं करता है, जैसे वो थे ही नहीं, हैं ही नहीं. मायावती भ्रष्ट हैं लेकिन नवीन पटनायक नहीं, लालू यादव भ्रष्ट हैं. अगर कोई आदिवासी या दलित है, तो उसे स्वचालित रूप से फंसा दिया जाता है.”

सोरेन को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्होंने कई बार अंतरिम जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन अदालतें इससे इनकार करती रहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उनकी जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, यह देखते हुए कि सोरेन ने अपनी याचिका में मामले से संबंधित कई तथ्य छिपाए हैं.

इस बीच केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले के सिलसिले में इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है.

केजरीवाल और सोरेन की गिरफ्तारी और जमानत के बीच तुलना करते हुए कांग्रेस नेता ने आगे आरोप लगाया कि “सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है.”

राहुल ने कहा, “मैं आपको एक बात बता सकता हूं, व्यवस्था निचली जातियों के खिलाफ है, गंभीर रूप से और हर स्तर पर. हमारे संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि देश के प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए, तो मेरा सरल प्रश्न यह है कि 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी क्या है? चाहे वो कॉरपोरेट सिस्टम, मीडिया सिस्टम, नौकरशाही, सेना और शिक्षा हो. 90 फीसदी को प्रतिनिधित्व ही नहीं है. योग्यता के तर्क दिए जाते हैं. ऐसा कैसे है कि 90 प्रतिशत लोगों में योग्यता नहीं है?”

राहुल ने दावा किया कि वह अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठे हैं और इसलिए वह इसे समझते हैं.

उन्होंने कहा, “आप मुझसे सिस्टम को छुपा नहीं सकते. यह कैसे काम करता है, किसका पक्ष लेता है, कैसे पक्ष लेता है, किसकी रक्षा करता है, किस पर हमला करता है, मैं सब कुछ जानता हूं क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आता हूं…जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे, जब मनमोहन सिंह पीएम थे तो मैं पीएम के घर जाता था. इसलिए मुझे पता है कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है.”

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्होंने OBC और दलितों को सम्मान दिया है. लेकिन दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को पावर शेयरिंग चाहिए. जिस दिन पावर शेयरिंग मिल गई, सम्मान अपने आप मिल जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments