HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को गोली मारी

मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को गोली मारी

मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि उसने राजनीतिक दबाव में रिपोर्ट लिखने में भी आनाकानी की थी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में बीजेपी (BJP) विधायक रामलल्लू वैश्य (Ram Lallu Vaishya) के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. 

इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. दरअसल, जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चला दी. 

हालांकि गोली युवक के हाथ में लगी है. विधायक के बेटे का किसी से विवाद हुआ था. सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ बीच बचाव करने पहुंचे थे. इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश पर फायर कर दिया. 

इसमें सूर्य प्रकाश के एक हाथ में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए. इसके बाद घायल युवक को नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया.  वहीं गुरुवार देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की.  

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

इस मामले में सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं कांगेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. गुरुवार को भी काफी समय बाद एफआईआर दर्ज की गई. वहीं घायल सूर्य प्रकाश खैरवार ने बताया कि वो किराने का सामान लेने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा थे.

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ लालचन्द खैरवार और कैरू खेरवार भी थे. रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास उनके भाई आदित्य खेरवार और राहुल से दीपक पनिका वाद-विवाद कर रहा था. यह देखकर उन्होंने बाइक रुकवाई और बीच-बचाव करने लगे. 

इसी दौरान वहां खड़ी कार में बैठे रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने उन पर पर गोली चला दी. गोली उनके हाथ में कोहनी के नीचे लगी. इसके बाद उन्होंने पूछा की बंदूक क्यों छुपा रहे हो, तब विवेक अपनी कार स्टार्ट करके चलने लगा. वहीं  उनके साथी लालचन्द्र उन्हें अस्पताल लेकर गए.

एक आदिवासी पर पेशाब करने की वारदात भी हुई थी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कुछ दिन पहले ही आदिवासी युवक पर पेशाब करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रवेश शुक्ला ना का एक युवक शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति पर पेशाब कर रहा था

प्रवेश शुक्ला के बारे में भी पता चला था कि वह एक बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि का बेटा है.

इस वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला नशे में चूर होकर एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा था. प्रवेश शुक्ला के हाथ में सिगरेट भी थी.

वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ ही एनएसए की कार्रवाई की बात कही थी.

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने इस पीड़ित आदिवासी को अपने घर पर बुला कर उसके पैर धोए थे. उन्होंने उस वक्त यह वादा किया था कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लेकिन उनका यह दावा खोखला साबित हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments