मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले 80 सालों में सिकल सेल एनिमिया (Sickel Cell Anemia) को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया.
उन्होंने यह दावा भी किया कि अब बीजेपी की सरकार आदिवासियों को सिकल सेल से मुक्ति दिलाएगी. इसके साथ ही उन्होने यह घोषणा भी की थी कि आज़ादी के अमृतकाल में सिकल सेल को ख़त्म करने के लिए एक मिशन चलेगा.
यह भाषण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2023 में दिया था.
उनके दावे और वादे पर कितना अमल किया गया है यह समझने के लिए हमने मध्य प्रदेश के ही एक ज़िले के आदिवासी इलाके को चुना.
हम लोग मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले की सैलाना तहसील पहुंचे जहां लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासियों की ही है.
अपनी पड़ताल (invasitation) में हमने क्या पाया देखिए इस रिपोर्ट में –