झारखंड का चाईबासा शहर पश्चिम सिंहभूम ज़िले का मुख्यालय है. इस शहर में एक पार्क है जिसे शहीद पार्क कहा जाता है. चाईबासा के आस-पास कई ऐसे स्थान हैं जहां पर आदिवासियों की शाहदत के सबूत बिखरे हैं.
आदिवासियों ने अपने जल, जंगल और ज़मीन के अलावा अपनी स्वतंत्रता को बचाने के लिए चिरकाल से अपने प्राणों की बाज़ी लगाई है.
आज भी आदिवासी अपनी जल, जंगल और ज़मीन को बचाने के लिए लड़ ही रहा है. चाईबासा शहर में मैं भी भारत की टीम ने शहीद पार्क में एक छोटी से चर्चा रखी.
इस चर्चा में आदिवासी शाहदत के इतिहास और वर्तमान के अलाव भी कई और मसलों पर बातचती हुई. आप यह पूरी चर्चा उपर के वीडियो लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.