HomeAdivasi Dailyमिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए है तैयार, इन सीटों पर सभी की...

मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए है तैयार, इन सीटों पर सभी की निगाहें

मिज़ोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों में से सिर्फ एक सीट सामान्य की है. बाकी सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 40 सीटों पर बहुमत के लिए 21 सीटों पर जीत की जरूरत है.

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मिज़ोरम मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. क्योंकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए तैयार हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मधुप व्यास ने कहा कि मिज़ोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से 149 रिमोट पोलिंग स्टेशन हैं, जबकि अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और कमजोर घोषित किया गया है.

वहीं मधुप व्यास ने कहा, “मिजोरम में देश में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की परंपरा है. हमें उम्मीद है कि हम इसे बरकरार रखेंगे.”

उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश के साथ 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है.

असम राइफल्स म्यांमार सीमा का प्रबंधन कर रही है, जबकि बीएसएफ बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा का प्रभारी है.

इसके अलावा असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले के साथ अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं.

व्यास ने कहा कि ईवीएम लेकर अधिकांश मतदान कर्मी पहले ही अपने संबंधित बूथों पर पहुंच चुके हैं.

उन्होंने कहा, “हमारे पास तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त ईवीएम और पर्याप्त इंजीनियर हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है.”

अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और चुनाव के लिए लगभग 3,000 पुलिसकर्मी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है.

इस बार 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस बार मुकाबला त्रिकोणीय

40 सीटों वाले मिज़ोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के पास बहुमत है लेकिन इस बार चुनावी समीकरण कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं.

मिज़ोरम में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों दलों के बीच कड़ी टक्कर है. मिज़ो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) भी सत्ता की दावेदार बताई जा रही है.

अहम सीटें

आइजोल ईस्ट-I: राज्य की सबसे चर्चित सीट की बात करें तो आइजोल ईस्ट-I सबसे खास है. यहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी. क्योंकि इस सीट पर निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा फिर से ताल ठोक रहे हैं. जोरमथांगा 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से जीते थे.

वहीं इस बार उनके सामने ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के उपाध्यक्ष लालथानसांगा हैं. आइजोल ईस्ट-I पारंपरिक रूप से कभी कांग्रेस का गढ़ था. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

आइजोल वेस्ट III: इस सीट पर भी इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है और तीनों ही एक-दूसरे पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. निवर्तमान जेडपीएम विधायक वी.एल. ज़ैथनज़ामा के खिलाफ पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के. सॉमवेला मैदान में हैं. 2008 में यह निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया, इसके बाद से किसी भी पार्टी ने यहां लगातार जीत दर्ज नहीं की है.

हच्छेक: इस सीट को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि यह त्रिपुरा सीमा के पास मिज़ोरम के ममित जिले में स्थित है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस के लालरिंडिका राल्टे विधायक हैं. उनका मुकाबला वर्तमान राज्य खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे से होगा. MNF ने इस सीट पर रोयटे को उतारा है. इस सीट पर हमेशा कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार रोयटे भी मजबूत नजर आ रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल जेडपीएम ने के.जे. लालबियाकनघेटा को टिकट दिया है.

सेरछिप: इस विधानसभा सीट से जेडपीएम नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा मैदान में हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार उनके सामने एमएनएफ के नवागंतुक जे. माल्सावमज़ुअल वानचावंग और कांग्रेस उम्मीदवार आर. वानलालट्लुआंगा हैं.

लालडुहोमा ने 2018 में इस सीट से पांच बार के मुख्यमंत्री ललथनहवला को मात दी थी. इस बार यहां माल्सावमज़ुअल वानचावंग के आने से मुकाबला औऱ रोमांचक हो गया है.

मिज़ोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों में से सिर्फ एक सीट सामान्य की है. बाकी सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 40 सीटों पर बहुमत के लिए 21 सीटों पर जीत की जरूरत है.

फिलहाल मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट की सरकार है. मिज़ोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाला है. अब यहां किसकी सरकार बनेगी यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments