HomeAdivasi Dailyमणिपुर में म्यांमार से 900 आदिवासी विद्रोहियों के आने की खुफिया सूचना

मणिपुर में म्यांमार से 900 आदिवासी विद्रोहियों के आने की खुफिया सूचना

सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जिले और सीमावर्ती इकाइयां अधिकतम अलर्ट पर हैं.

मणिपुर में जारी हिंसा को शुरू हुए एक साल से अधिक वक्त हो गया है लेकिन अभी तक शांति नहीं आई है. इस बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यालय ने पुलिस को म्यांमार से 900 से अधिक आदिवासी उग्रवादियों के आने के बारे में एक कथित खुफिया अलर्ट भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, ये सभी उग्रवादी ड्रोन, प्रोजेक्टाइल और मिसाइलों के इस्तेमाल में प्रशिक्षित हैं और 28 सितंबर के आसपास इंफाल घाटी के गांवों पर समन्वित हमले करने के मिशन के तहत हैं.

भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि “जब तक यह खुफिया इनपुट गलत साबित नहीं हो जाता, हम मानते हैं कि यह 100 फीसदी सही है और हम इसके लिए तैयार हैं.”

मई 2023 में जातीय संघर्ष भड़कने के बाद से मणिपुर में प्रतिनियुक्ति पर आए सीआरपीएफ के पूर्व डायरेक्टर जनरल ने कहा, “अगर यह सच नहीं होता है तो या तो यह हुआ ही नहीं या हमारे प्रयासों ने इसे होने नहीं दिया. किसी भी तरह से आप इसे हल्के में नहीं ले सकते.”

CMO की ओर से 16 सितंबर को जारी अलर्ट में कहा गया है कि आदिवासी उग्रवादी “कथित तौर पर 30 सदस्यों की इकाइयों में समूहबद्ध हैं और वर्तमान में परिधि पर बिखरे हुए हैं और कई समन्वित हमले करने की उम्मीद है.”

सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जिले और सीमावर्ती इकाइयां अधिकतम अलर्ट पर हैं.

18 सितंबर को रणनीतिक संचालन समूह की बैठक हुई. सिंह ने कहा कि नियोजित उपायों को संबंधित एजेंसियों को इस निर्देश के साथ सूचित कर दिया गया है कि आतंकवादियों की किसी भी गतिविधि को “शुरुआत में ही रोक दिया जाए.”

हाई अलर्ट पर चुराचांदपुर, टेंग्नौपाल, उखरुल, कामजोंग और फेरजावल जिले हैं.

सिंह ने कहा कि पारंपरिक तलाशी अभियान हथियारों को जब्त करने पर केंद्रित है लेकिन अब रॉकेट, मिसाइल, ड्रोन घटकों और बैटरियों के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों की “बढ़ी हुई जांच” की जा रही है.

जिला अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और लाइसेंस प्राप्त मालिकों के पास विस्फोटकों के स्टॉक की जांच करने के लिए कहा गया है. पहाड़ियों के 5 किमी के दायरे में सभी जुड़ी सड़कों और गांवों में भी स्टॉक की जांच की जा रही है.

सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से सुरक्षा बलों द्वारा जब्त किए गए 2,681 हथियारों में से एक तिहाई पहाड़ियों में और दो तिहाई घाटी में थे.

पहाड़ियों और घाटी दोनों में समाज में हथियारों की उपलब्धता लूटपाट (राज्य शस्त्रागारों और पुलिस स्टेशनों से) के कारण नहीं है. वे (जातीय संघर्ष शुरू होने से) बहुत पहले से ही उपलब्ध थे. सिंगल बैरल ब्रीच लोडर और डबल बैरल ब्रीच लोडर वहां थे, उनमें से कुछ लाइसेंस प्राप्त थे और कुछ अवैध रूप से निर्मित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments