HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश के खंडवा में सामूहिक दुष्कर्म और यातना के बाद आदिवासी...

मध्य प्रदेश के खंडवा में सामूहिक दुष्कर्म और यातना के बाद आदिवासी महिला की मौत, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, महिला और आरोपी शुक्रवार को एक शादी में शामिल हुए थे और फिर पीड़िता के परिवार वाले उसे शनिवार सुबह आरोपी पुरुषों में से एक के घर से घर ले आए.

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में कथित तौर पर दो लोगों द्वारा दुष्कर्म और क्रूरता किए जाने के बाद 45 वर्षीय एक आदिवासी महिला की मौत हो गई. वह इतनी बुरी तरह से घायल हो गई थी कि शनिवार दोपहर जब वह खून से लथपथ और बेहोश मिली तो उसकी आंतें बाहर निकल आई थीं.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर खालवा तहसील में रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को हुई घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वहीं डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि पीड़िता के साथ आखिरी बार देखे गए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस ने लिया एक्शन

गंभीर हालात में महिला की मौत के बाद कांग्रेस ने एक्शन लिया है. कांग्रेस ने पूरे मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल में पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा,पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो और विधायक झूमा सोलंकी को शामिल किया गया है.

कांग्रेस की खास तीन सदस्यीय जांच दल को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और प्रशासन से मुलाकात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पूरे मामले की जानकारी जुटाकर महिला कांग्रेस जांच दल रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपने के आदेश दिए गए हैं.

खून में लथपथ महिला कराहती रही

यह बर्बर हमला इंदौर से लगभग 170 किलोमीटर दूर एक गांव में हुआ जब महिला शुक्रवार देर रात एक शादी से लौट रही थी. महिला के साथ एक संदिग्ध, जिसकी पहचान हरि पलवी के तौर पर हुई है, वो साथ में था.

एएसपी राजेश रघुवंशी ने कहा, “शादी के बाद एक और आरोपी और हरि महिला को अपने गांव तक ले गए. जब ​​वह उस रात घर नहीं लौटी तो उसके परिवार ने सोचा कि वह वहीं रुक गई होगी. हमें संदेह है कि महिला हरि के घर गई थी, जहां उन्होंने एक अन्य संदिग्ध सुनील कोरकू के साथ कुछ शराब पी थी.”

जांचकर्ताओं ने हरि की मां के हवाले से कहा कि वह आंगन में किसी के कराहने की आवाज सुनकर जाग गई और बाहर निकली तो पीड़िता को खून से लथपथ और दर्द में पाया. इसके बाद वह बेहोश हो गई, एक बार थोड़ी देर के लिए होश में आई लेकिन फिर बेहोश हो गई.

वहीं एक पड़ोसी ने महिला के परिवार को बुलाया और वो लोग उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय घर ले गए.

रघुवंशी ने बताया कि दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पोस्टमॉर्टम से पता चला कि पीड़िता को किसी नुकीली, कठोर वस्तु से बुरी तरह मारा गया था, जिससे उसे गहरी आंतरिक चोटें आईं.

एएसपी ने बताया, “प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है, जिससे उसके आंतरिक अंग फट गए हैं. इसके आधार पर उसी गांव के दोनों मजदूरों हरि (40) और सुनील (30) के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.”

परिवार के मुताबिक, महिला के पास 20 हज़ार रुपये थे. जो उसके छोटे बेटे और बेटी ने उसे दिए थे, जो हाल ही में गोवा में एक सड़क निर्माण कंपनी में काम करके लौटे थे. परिवार को संदेह है कि यौन उत्पीड़न और यातना देने से पहले उसके साथ लूटपाट की गई होगी.

सूत्रों ने बताया कि महिला के शरीर पर खरोंच और जमीन में घसीटे जाने के निशान पाए गए.

जब महिला थोड़ी देर के लिए होश में आई थी तो उसने अपने परिवार को दर्द में कहा था कि “मेरे साथ कुछ भयानक हुआ है, मैं बच नहीं पाऊंगी. सुनील और हरि ने ऐसा किया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments