HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: खाना ना मिलने पर दो आदिवासी छात्राएं छात्रावास से भागी

मध्य प्रदेश: खाना ना मिलने पर दो आदिवासी छात्राएं छात्रावास से भागी

यह छात्राएं छठवीं कक्षा में पढ़ती है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि छात्रावास में उन्हें खाना नहीं मिलता. इन छात्राओं का दो दिन पहले ही छात्रावास में दाखिला करवाया गया है.

मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले में स्थित एक छात्रावास से दो आदिवासी छात्राएं दीवार फांदकर भाग गई. इस छात्रावास का नाम कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास है.

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों छात्राएं छठवीं कक्षा में पढ़ती हैं. इसके अलावा दो दिन पहले की इनका छात्रावास में दाखिला किया गया था.

फिलहाल इन छात्राओं को पुलिस ढूंढने में कामयाब रही और इन दोनों को छात्रावास वापस भेज दिया गया है. आदिवासी छात्राओं ने छात्रावास पर कई आरोप लगाए हैं.

उन्होंने यह शिकायत की है कि उन्हें यहां खाना नहीं मिलता और ना ही उनका मन यहां लग रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों छात्राओं ने खाना ना मिलने की समस्या से परेशान होकर अपने घर वापस जाने का फैसला किया था.

यह दोनों छात्राएं हॉस्टल की दीवार फांदकर यहां से भागने में कामयाब रही.

जिसके बाद यह एक किलोमीटर दूर स्थित स्तंभ चौक तक अपना सामान लेकर पैदल चली. स्तंभ चौक पहुंचने के बाद इन्होंने ऑटो लिया और बस स्टैंड तक पहुंच गई.

जब यह दोनों बस स्टैंड में बैठकर अपने घर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. तभी बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोगों ने इन्हे देखा और कोतवाली पुलिस को उनके बारे में सूचना दी.

इस बारे में सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर दोनों लड़कियों से पूछताछ की और उनके परिजनों को इस बारे में जानकारी दी.

इसके बाद इन छात्राओं को पुलिस ने नाश्ता करवाया और छात्रावास पहुंचा दिया है. अगर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई है, तो यह मामला बेहद गंभीर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments