HomeElections 2024अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का बताया आदिवासी विरोधी

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का बताया आदिवासी विरोधी

21 मई 2024 को झारखंड के जमशेदपुर में स्थित गोपाल मैदान में इंडिया गठबंधन की जनसभा आयोजित हुई थी. इस जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

मंगलवार को झारखंड (Tribes of Jharkhand) के जमशेदपुर में स्थित गोपाल मैदान में इंडिया गठबंधन की जनसभा हुई थी. इस जनसभा को संबोधित करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भी आए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी झामुमो और आप पार्टी को बर्बाद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने झामुमो और आप पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया है. लेकिन झामुमो और आप दोनों ही और मजबूत बन गए हैं.”

केजरीवाल ने जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन और जेएमएम के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि आज यहां अपने भाई हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के समर्थन में आया हूं. झारखंड का बच्चा बच्चा हेमंत सोरेन से प्यार करता हैं. इस वक्त आप लोगों का दर्द समझ सकता हूं. कल्पना सोरेन के मैंने कई भाषण सुने. वो ‘झांसी की रानी’ की तरह लड़ रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को कोई भी अदालत दोषी नहीं ठहरा पाएगी. जैसे में जेल से रिहा हुआ, वैसे ही हेमंत सोरेन भी जल्द ही रिहा होकर आएंगे.

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी आदिवासियों से नफरत करते हैं. इसके साथ ही सभा में मौजूद सभी से यह आग्रह किया की वे बीजेपी को वोट ना दे. क्योंकि बीजेपी को वोट देना आदिवासियों और झारखंड के साथ विश्वासघात होगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप कमल का बटन दाबाएंगे तो हेमंत सोरने हमेशा जेल में ही रहेंगे. लेकिन अगर आपने इंडिया गठबंधन का बटन दबाया तो 5 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर होंगे.

इसके अलावा केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर मोदी सरकार दोबारा आती है तो सविंधान और आरक्षण नष्ट हो जाएगा.

हेमंत सोरेन को नहीं मिली जमानत
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन को राहत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सोरेन के वकील ने अपनी याचिका वापस ले ली.

अब यह साफ हो गया है कि कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन इस लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगें.

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी, 2024 को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह 1 फरवरी से रांची के बिरसा मुंडा कारागार में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments