इस सप्ताह के बुलेटिन में विस्तार विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day 2024) की चर्चा से शुरुआत होगी. इस बार विश्व आदिवासी का थीम उन आदिवासी समूहों के अधिकार की रक्षा था जो अभी भी एकांत में बाकी समुदायों से दूर अलग-थलग रहना चाहते हैं.
इस सिलसिले में त्रिपुरा में मनाए गए विश्व आदिवासी दिवस की झलक भी होगी. बुलेटिन में मणिपुर में चल रहे घटनाक्रम का अपडेट और अनुसूचित जाति और जनजाति के सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात भी शामिल होगी.