Adivasi Daily: सरना धर्म कोड नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार, हाटी ने फिर उठाई ST दर्जे की मांग
मैं भी भारत के न्यूज बुलेटिन आदिवासी डेली में देखिए झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग पर महारैली, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, हाटी समुदाय ने प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन, NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा आदिवासियों को वनवासी कहना गलत और MPLAD स्कीम में बदलाव. MBB POLL में मध्य प्रदेश में आदिवासी कल्याण योजनाओं पर राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी पर चर्चा और अस्मिता और अधिकार में देखिए ऑस्कर जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्पर्स के बारे में.

