Adivasi Daily: त्रिपुरा के केंद्र में टिपरा, राजस्थान में आदिवासी इलाके बने धार्मिक प्रयोगशाला
मैं भी भारत के न्यूज बुलेटिन आदिवासी डेली में देखिए कैसे एक आदिवासी दल बना त्रिपुरा में चुनाव हार कर भी चर्चा का केंद्र, किस आदिवासी नेता ने कहा कि राजस्थान के आदिवासी इलाके बन रहे हैं धार्मिक प्रयोगशाला , झारखंड में आदिवासी, दलित और महिलाओं के अधिकारों के लिए राजभवन के सामने प्रदर्शन साथ ही वन अधिकार दावों पर राज्यों के आंकड़े. MBB POLL में देश की न्यायपालिका में विविधता और समावेशन की कमी पर चर्चा. इसके अलावा अस्मिता और अधिकार में देखिए मृत्यु गीत परंपरा