HomeAdivasi Dailyगुजरात: आदिवासियों के पुरखों के अपमान के लिए BJP सांसद ने माफी...

गुजरात: आदिवासियों के पुरखों के अपमान के लिए BJP सांसद ने माफी मांगी

बीजेपी सांसद ने पीवीटीजी समुदाय के लोगों के पुरखों के बारे में कहा कि वे एक वक्त में मरे हुए जानवरों का शव खाते थे. सांसदी केसी पटेल ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांग ली है. लेकिन उनकी बात से यह लगता नहीं है कि उन्हें अपनी ग़लती का सच में अहसास भी है.

गुजरात (Gujarat) बीजेपी एमपी के.सी पटेल (BJP MP K.C. Patel) ने मंगलवार को वलसाड (Valsad) के आदिवासी समुदाय से माफी मांगी है.

के.सी. पटेल (Gujarat MP) से इलाके आदिवासी काफी नाराज़ थे. क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले एक भाषण में कहा था कि कोसमकुवा गाँव (Kosamkuva village) के आदिवासियों के पूर्वज जानवरों का शव खा जाते (abusive speech on tribals) थे.

इस भाषण के बाद बीजेपी सांसद और गुजरात के जनजातीय विकास और शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर भीलपुड़ी नाम के गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.

इस कार्यक्रम के दौरान नराज़ आदिवासियों ने सांसद पटेल का विरोध शुरू कर दिया. इस विरोध के बाद सांसद को आदिवासियों से माफ़ी मांगनी पड़ी.

बीजेपी सांसद ने बाद में यह जानकारी दी है कि जिन आदिवासियों के बारे में उन्होंने मरे हुए जानवरों के शव खाने की बात कही थी वे आदिम जनजाति यानि पीवीटीजी से हैं.

उन्होंने ये भी दावा किया की उन्हें जानवरों के शवों का मांस खाने वाली बात एक स्थानीय ने बताई थी.

पटेल ने यह दावा भी किया कि उस व्यक्ति से उन्होंने स्वामीनारायण जीवन शैली अपनाने के लिए आग्रह किया था.

पटेल ने अपने भाषण पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “ उनके पूर्वज इतने गरीब थे कि वे शवों का मांस खाते थे. जब मैंने अपनी इस बात का उल्लेख अपने भाषण में किया, तो उन्होंने मेरे इस बात को गलत समझा और आहत महसूस किया.”

उन्होंने ये भी कहा की आदिवासी अशिक्षित हैं और भाषण में कही मेरी बातों को समझ नहीं पाए. हालांकि जब वे कार्यक्रम के मौके पर मुझसे मिले और अपनी शिकायत मुझे बताई, तो मैंने माफी मांगी और उनके साथ लंच भी किया.

पीवीटीजी समुदाय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए सांसद केसी पटेल ने जिस संजय नाम के व्यक्ति का हवाला दिया, वह भी ग़लत साबित हुआ है.

इस व्यक्ति ने सांसद के मुंह पर ही यह कहा कि उन्होंने सांसद से कभी नहीं कहा कि उनके पूर्वज मरे हुए जानवरों का शव खाते थे.

एक वीडियो में संजय नाम का यह व्यक्ति पटेल से यह कहे रहा है की आप केवल एक बार मेरे घर आए हैं. हमने इस बारे में (शव का मांस खाने के बारे में) कोई बात नहीं की है.

जिसके प्रतिक्रिया में पटेल ने कहा, “ मैं आपके पूर्वजों और पुराने समय के बारे में बात कर रहा हूं. गाँव के पुराने लोगों ने मुझे शव से मांस खाने के बारे में बताया था, लेकिन यह पुराने समय की बात है और मुझे उसका नाम संजय याद है. यह कोई और संजय हो सकता है

पटेल ने आगे अपनी बात समझाते हुए कहा की लेकिन जैसा कि आप समझते हैं यह अतीत की बात है। आप सभी मेरे संगठन के सदस्य हैं और आप मेरे लोग हैं और यदि आप आहत महसूस करते हैं, तो मैं आपके सामने अपनी गलती स्वीकार करता हूं और मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं.

वीडियो में पटेल हाथ जोड़े हुए संजय नाम के आदिवासी के पास जाते और उसे गले लगाने से पहले माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर आदिवासियों से बीजेपी सांसद ने माफ़ी मांगी है. लेकिन इस माफ़ी के दौरान उन्होंने जो बातें कही हैं उससे यह लगता नहीं है कि उन्हें अपनी ग़लती का अहसास है.

वे इस पूरे घटनाक्रम को ग़लतफहमी और आदिवासियों के अशिक्षित होने पर टाल देना चाहते हैं. जबकि उनके बयान से यह अहसास होता है कि वे पीवीटीजी आदिवासियों के बारे में किस तरह की धारणा रखते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments