HomeAdivasi Dailyमध्य प्रदेश: इंदौर में आदिवासी महिला की मौत पर विधानसभा में हंगामा,...

मध्य प्रदेश: इंदौर में आदिवासी महिला की मौत पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

राज्य सरकार ने पुलिस चौकी के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन और फायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत समेत पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पीड़ित भेरूलाल के परिवार को 10 लाख रुपये और परिवार के बड़े बेटे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

बुधवार की रात मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू सब-डिवीजन में एक पुलिस चौकी के बाहर अन्य पिछड़ा जाति वर्ग के एक शख्स द्वारा एक आदिवासी महिला की कथित हत्या के बाद आदिवासियों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया और इसके परिणामस्वरूप पुलिस कार्रवाई की गई. जिसमें एक आदिवासी युवक की मौत हो गई और करीब 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

वहीं गुरुवार को महिला के शव के पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को आरोपी पाटीदार जाति के व्यक्ति के घर के अंदर एक पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रॉड से करंट लगने से 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

हालांकि, पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पाटीदार व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

राज्य सरकार ने पुलिस चौकी के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन और फायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत समेत पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पीड़ित भेरूलाल के परिवार को 10 लाख रुपये और परिवार के बड़े बेटे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. परिवार के बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए आदिवासी छात्रावासों में भी व्यवस्था की जाएगी.

डोंगरगांव पुलिस चौकी के बाहर बुधवार की रात हुई हिंसा और फायरिंग में आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच इंदौर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एडी शर्मा करेंगे. वहीं इंदौर के पांच थाना क्षेत्रों में रैलियां, धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

इस बीच भोपाल में इस मुद्दे ने गुरुवार को विधानसभा के चल रहे बजट सत्र को हिलाकर रख दिया और हंगामा बरपा. क्योंकि कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर वॉकआउट किया.

गुरुवार को जैसे ही सदन शुरू हुआ कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने आदिवासी महिला और पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि 22 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और जब तक आदिवासियों ने विरोध नहीं किया तब तक पुलिस तीन घंटे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

एलओपी डॉ गोविंद सिंह ने कहा, “एक बहुत ही गंभीर घटना हुई है. एक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार किया गया और जब हमारे आदिवासी भाई अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने गए थे तो पुलिस ने कई लोगों को घायल कर दिया और एक युवक की हत्या कर दी.”

जवाब में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आदिवासी महिला की मौत को लेकर दो थ्योरी हैं. जहां एक सामूहिक बलात्कार था, वहीं दूसरी थ्योरी लड़की की पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से मौत की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधानसभा में बाद में बयान देंगे.

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की चार सदस्यीय टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और समानांतर जांच करेगी. उन्होंने आगे कहा, “राज्य में 18 साल के भाजपा शासन में मध्य प्रदेश 13 साल तक आदिवासियों के खिलाफ अपराध/अत्याचार में देश में शीर्ष पर रहा और बाकी पांच वर्षों में उसी पैरामीटर पर दूसरे स्थान पर रहा. यह मेरे या कांग्रेस के अनुसार नहीं बल्कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार है.”

क्या है मामला?

बुधवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय आदिवासी महिला किराए के कमरे में मृत पाई गई. परिजनों ने युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. हालांकि आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाई. इस दौरान पुलिस फायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी शख्स की मौत हो गई.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बुधवार को महिला के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध के पीछे का व्यक्ति आदिवासी नहीं है.

इंदौर के जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस फायरिंग की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जबकि कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक इंदौर के महू कस्बे में बुधवार रात उस समय तनाव फैल गया जब ग्रामीणों ने महिला की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इंदौर में रहने वाले धार के यदुनाथ पाटीदार के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसका अपहरण, बलात्कार और हत्या कर दी गई थी.

मृतक महिला के भाई ने कहा, “मेरी बहन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर आई थी. उसका पाटीदार ने अपहरण कर लिया था जिसने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने उस पर सिर्फ हत्या का मामला दर्ज किया है. उस पर अपहरण और बलात्कार का भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए.”

वहीं पुलिस ने कहा कि पाटीदार ने उन्हें बताया कि वह महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था और बिजली की रॉड के संपर्क में आने के बाद उसकी मौत हो गई. इंदौर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बीएस विर्दे ने कहा, “पूछताछ के दौरान पाटीदार ने कहा कि वह छह दिनों से महिला के साथ रह रहा था और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.”

पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह सिर्फ़ अपराध का मामला नहीं है

पहली नज़र में बेशक यह एक आम अपराध नज़र आता है जिसे विपक्ष शायद राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जब मध्य प्रदेश में आदिवासियों के ख़िलाफ़ अत्याचार के मामलों से जुड़े तथ्य देखते हैं तो पता चलता है कि यह राज्य आदिवासियों के ख़िलाफ़ होने वाले अत्याचारों में पहले नंबर पर है.

इसके अलावा यह मामला हो या दूसरे मामले पुलिस प्रशासन अक्सर आदिवासियों के ख़िलाफ़ हुए अपराधों में पहले मामले को टालने की कोशिश करती है.

अक्सर यह देखा गया है कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में जब तक कोई बड़ा हंगामा खड़ा ना हो जाए, पुलिस की तरफ़ से ज़रूरी कार्रवाई भी नहीं होती है.

मध्य प्रदेश आदिवासी आबादी के लिहाज़ से भी देश का नंबर वन राज्य है. यानि यहाँ पर सबसे अधिक संख्या में आदिवासी जनसंख्या है. लेकिन इसके बावजूद यहाँ पर आदिवासियों के अधिकार या सुरक्षा को लेकर जो संवेदनशीलता होनी चाहिए वो दिखाई नहीं देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments