महाराष्ट्र के बीड जिले में भूमि विवाद को लेकर एक 40 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.
आरोपियों में से एक प्राजक्ता धस बीजेपी एमएलसी सुरेश धस की पत्नी हैं.
घटना बीते 15 अक्टूबर को हुई थी लेकिन कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया.
वहीं अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एमएलसी सुरेश धस ने दावा किया है कि राजनीतिक दबाव के कारण उनकी पत्नी पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं.
सुरेश धस ने कहा, “वह मैं ही था जिसने महिला के साथ मारपीट के बाद पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था. जो कुछ हुआ उससे मेरी पत्नी का कोई लेना-देना नहीं है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.”
इस मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSCW) की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है. चाकणकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर एक पोस्ट में कहा कि जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिल जाता, आयोग शांत नहीं बैठेगा.
चाकणकर ने कहा कि मुझे पता चला है कि बीड जिले में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को निर्वस्त्र किया गया. मैंने व्यक्तिगत रूप से बीड पुलिस अधीक्षक से घटना का विवरण मांगा है. प्राजक्ता सुरेश धस, रघु पवार और राहुल जगदाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चाकणकर ने कहा कि मैंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.
यह भी पता चला कि शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच भूमि विवाद पिछले एक दशक से चल रहा है.
हालांकि, बाद में उसने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने उससे दोबारा संपर्क किया. एक अधिकारी ने कहा, “वह शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आई थी लेकिन वह किसी काम का बहाना बनाकर चली गई.”
लेकिन शनिवार को महिला फिर से पुलिस स्टेशन आई और आईपीसी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत यौन उत्पीड़न की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
एक अधिकारी ने कहा, “मामले की जांच एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि हम अभी भी घटना के तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं.”
क्या है पूरा मामला?
बीड के आष्टी पुलिस स्टेशन में एक आदिवासी महिला की शिकायत के बाद बीजेपी विधायक सुरेश धस की पत्नी ने के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी विधायक ने अपने साथियों की मदद से उसकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की.
महिला के मुताबिक वह मवेशियों का चारा इकट्ठा करने के लिए बैलगाड़ी से अपने खेत में गई थी. इस दौरान महिला के साथ उसके पति और बेटी भी मौजूद थी. जब वह बैलगाड़ी पर मवेशियों का चारा लादने में लगी हुई थी, तभी उसका पति और बेटी खेत जोतने के लिए निकले.
इस समय प्राजक्ता धास और उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे और जोर देकर कहा कि आदिवासी महिला उस जमीन को छोड़ दे. जिसके बारे में महिला का दावा है कि वह पिछले छह से सात दशकों से उनके परिवार की है. इस दौरान महिला ने खुद को निर्वस्त्र करके मारपीट करने का आरोप लगाया है.