HomeAdivasi Dailyसीताराम येचुरी, त्रिपुरा में आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर ख़ामोश रह गए

सीताराम येचुरी, त्रिपुरा में आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर ख़ामोश रह गए

जब सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आदिवासियों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है.

त्रिपुरा में पिछले विधान सभा चुनाव में लगातार 25 तक सत्ता में रहने के बाद बेदख़ल हुई सीपीआई (एम) ने कहा है कि वो आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है.

त्रिपुरा में सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और राज्य सचिव जितेन्द्र चौधरी ने राज्य कमेटी बैठक के बाद कहा कि वो बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने सिद्धांत: यह फ़ैसला ले लिया है कि वह बीजेपी को राज्य की सत्ता से बेदख़ल करने के लिए कांग्रेस और आदिवासियों के संगठन टिपरा मोथा से बातचीत करेगी.

इस प्रैस कॉंफ़्रेंस में सीताराम येचुरी से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी एक आदिवासी को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बना सकती है. इस पर उनका जवाब था,”अभी इस मसले पर पार्टी के भीतर चर्चा नहीं हुई है. लेकिन यह बात तो सच है कि पिछली बार अगर बीजेपी सत्ता में आई थी तो वह आदिवासियों के दम पर ही आई थी. लेकिन उन्होंने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. इसलिए यह ज़रूरी है कि पहले बीजेपी को हटाया जाए.”

त्रिपुरा सीपीएम के राज्य वर्तमान राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी आदिवासी समुदाय से ही हैं. जितेंद्र चौधरी राज्य के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ माने जाते हैं. वे राज्य में मंत्री रहने के अलावा लोकसभा के सदस्य भी थे.

त्रिपुरा में सीपीएम ने लगातार 25 साल तक सरकार चलाई थी. लेकिन 2018 के चुनाव में त्रिपुरा में इंडिजिनियस पिपुल्स फ़्रंट ऑफ़ त्रिपुरा  (IPFT) ने अलग टिपरालैंड की माँग उठाई.

इस माँग के साथ आदिवासी नेता और संगठन दोनों बीजेपी के क़रीब आ गए. 2018 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के साथ IPFT का गठबंधन हुआ. इस गठबंधन ने राज्य में शानदार जीत हासिल की थी.

अब त्रिपुरा अगले विधान सभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. लेकिन राज्य के राजनीतिक समीकरण भी पूरी तरह से बदल चुके हैं. अब IPFT बिखर चुका है.

राज्य की राजनीति में एक और आदिवासी संगठन का उदय हुआ है. इस संगठन का नाम टिपरा मोथा है और इसका नेतृत्व राज परिवार के प्रद्योत किशोर माणिक्य कर रहे हैं. 

टिपरा मोथा फिलहला राज्य की राजनीति में सबसे मुखर राजनीतिक दल नज़र आ रहा है. ख़ासतौर से आदिवासी इलाक़ों में इस दल का आधार बहुत मज़बूत है.

त्रिपुरा में 20 सीटें आदिवासियों के लिए रिज़र्व हैं. ज़ाहिर है कि 60 सदस्यों की विधान सभा में 20 सीटें एक बड़ी संख्या है. सीपीआई (एम) के लिए सबसे बड़ी चुनौती आदिवासी इलाक़ों में अपना खोया आधार पाने की है.

इस चुनाव में यह संभव दिखाई नहीं देता है. लेकिन टिपरा मोथा, कांग्रेस और सीपीआईएम चुनाव से पहले अगर साथ आ जाते हैं तो फिर सत्ताधारी बीजेपी के लिए रास्ता बेहद कठिन हो सकता है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments