HomeAdivasi Dailyपालघर में एसएचजी यूनिट में लगी आग ने किया आदिवासी महिलाओं को...

पालघर में एसएचजी यूनिट में लगी आग ने किया आदिवासी महिलाओं को बेरोजगार

यूनिट में लगी आग ने कम से कम 60 आदिवासी औरतों से उनकी आजीविका छीन ली है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा में दो दिन पहले महिला स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) द्वारा चलाई जा रही एक यूनिट में लगी आग ने वहां की आदिवासी कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया है.

यूनिट में लगी आग ने कम से कम 60 आदिवासी औरतों से उनकी आजीविका छीन ली है.

वाडा के तहसीलदार उद्धव कदम ने पीटीआई को बताया कि हालांकि आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सिलाई मशीनों के साथ-साथ तैयार उत्पादों के भंडार वाली यूनिट भी पूरी तरह से राख हो गई.

एसएचजी के एक पदाधिकारी ने कहा कि यूनिट, जिसे ओम गगनगिरी महाराज आशीर्वाद ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा था, में आदिवासी महिलाएं करती थीं और बर्बाद हुए सामान में क्रिसमस के लिए एक बड़ा ऑर्डर शामिल था.

उन्होंने बताया कि सात से आठ साल पुरानी इस यूनिट में कचरे से सामान बनाया जाता था, और कालीनों और उपहार वस्तुएं भी बनाई जाती थीं.

कदम ने कहा, “60 से ज्यादा आदिवासी महिलाएं अब बेरोजगार हैं. लेकिन, सरकार की तरफ़ से मुआवजा प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए मिलता है, इस तरह की घटना के लिए नहीं.”

(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments