HomeAdivasi Dailyतमिलनाडु: अपने गाँव की पहली ग्रेजुएट आदिवासी महिला TNPSC -II परीक्षा में...

तमिलनाडु: अपने गाँव की पहली ग्रेजुएट आदिवासी महिला TNPSC -II परीक्षा में हुई उत्तीर्ण

धानिया के माता-पिता नागराज और सुमाती पेशे से किसान है. वे मुश्किल से ही अपने रोज़मारा की जरूरतों को पूरा कर पाते है. ऐसी स्थिति में अपनी बेटी के लिए किताब और अन्य जरूरतों को पूरा करना इनके लिए काफी मुश्किल था.

तमिलनाडु (Tribes of Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में 24 वर्षीय आदिवासी महिला एन. धानिया (N Dhanya) तमिलनाडु लोक सेवा आयोग समूह-II की परीक्षा में सफल हुई है.

इरावलर आदिवासी समुदाय (Iravalar tribal community) से आने वाली धानिया अपने गाँव की पहली ऐसी आदिवासी महिला हैं, जो ग्रेजुएट है.

एन. धानिया कोयंबटूर के सुल्लीमेत्तुपति गाँव (Sullimettupathi village) की रहने वाली है. इस गाँव में कुल 35 आदिवासी परिवार रहते हैं.

11 साल की उम्र से धानिया अपने परिवार से दूर स्कूलिंग पूरी होने तक आदि द्रविड़ और आदिवासी कल्याण विभाग के छात्रवास में रह रही थीं.

स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने पीएसजी कॉलेज से न्यूट्रिशन और डाइटिशियन में बीएससी की थी.

अपने कॉलेज के दौरान भी वे सरकारी छात्रवास में रही. क्योंकि उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई और अन्य खर्चें उठा पाएं.

धानिया के माता-पिता नागराज और सुमाती पेशे से किसान है. वे मुश्किल से ही अपने रोज़मारा की जरूरतों को पूरा कर पाते है.

ऐसी स्थिति में अपनी बेटी के लिए किताब और अन्य जरूरतों को पूरा करना इनके लिए काफी मुश्किल था.

पिछले साल नवंबर में धानिया ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग समूह-II की परीक्षा दी थी और उन्हें 11 जनवरी 2024 को यह जानकारी मिली की वे टीएनपीएससी ग्रुप-II की परीक्षा में पास हुई है.

24 मई को धानिया अपने माता-पिता के साथ चेन्नई में टीएनपीएससी दफ्तर का दौरा किया और वहां से अपना नियुक्त पत्र लिया. उन्हें राज्य सहकारी समिति विभाग में वरिष्ठ निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.

धानिया ने कहा टीएनपीएससी ग्रुप II (TNPSC Group-II) परीक्षा उन्होंने पहली बार दिया था और वे इसमें सफल रही.

उन्होंने आगे कहा कि वे वरिष्ठ इंस्पेक्टर की अपनी नौकरी निभाते हुए टीएनपीएससी ग्रुप-I और यूपीएससी की तैयारी करेगी.

उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि काम के साथ-साथ मुझे परीक्षा की तैयारी करने का पूरा-पूरा समय मिलेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments