HomeAdivasi Dailyगुजरात: दो आदिवासी युवकों की हिरासत में मौत के मामले में चार...

गुजरात: दो आदिवासी युवकों की हिरासत में मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

चार पुलिसकर्मियों - अजीत सिंह जाला (पुलिस इंस्पेक्टर), एमबी कोकनी (पुलिस सब-इंस्पेक्टर), शांति सिंह जाला (हेड कांस्टेबल), रामजी यादव (पुलिस कांस्टेबल) - पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और अत्याचार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात के नवसारी के चिखली थाने में दो आदिवासी युवकों की कथित तौर पर हिरासत में मौत के लिए चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है.

डांग के दो आदिवासी युवकों सुनील पवार (19) और रवि जादव (19) को 20 जुलाई को चिखली थाने में वाहन चोरी के संदेह में हिरासत में लिया गया था. अगले दिन दोनों युवकों के शव थाने के कंप्यूटर रूम में कंप्यूटर सिस्टम से जुड़ी बिजली की केबल से लटके मिले.

चार पुलिसकर्मियों – अजीत सिंह जाला (पुलिस इंस्पेक्टर), एमबी कोकनी (पुलिस सब-इंस्पेक्टर), शांति सिंह जाला (हेड कांस्टेबल), रामजी यादव (पुलिस कांस्टेबल) – पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और अत्याचार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

इन चारों को पहले ही इस मामले के सिलसिले में निलंबित किया गया था.

नवसारी के डीएसपी रुशिकेश उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि मृतकों के परिवारों से मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है. जांच नवसारी एससी / एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक आर डी फालदू द्वारा की जाएगी.

मृतक सुनील पवार के बड़े भाई महेश पवार ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार को शक है कि सुनील को पुलिस ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था.

उनका आरोप है कि सुनील के ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला नहीं था, और पुलिस उसे वाहन चोरी के मामले में फंसाने की कोशिश कर रही थी. वो पुलिसकर्मियों को कड़ी सज़ा दी जाने की मांग कर रहे हैं.

पिछले दो दिनों में मामले ने राजनीतिक मोड़ भी लिया है. भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

27 जुलाई को डांग के भाजपा विधायक विजय पटेल ने दोनों मृतक युवकों के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक रुशिकेश उपाध्याय से मुलाकात की थी.

कांग्रेस विधायक आनंद चौधरी, पुनाजी गामित और अनंत पटेल ने भी पार्टी के पूर्व सांसद अमरसिंह चौधरी के साथ बुधवार को धर्मपुर के मामलातदार प्रियंका पटेल को एक ज्ञापन सौंपा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments