HomeAdivasi DailyMizoram Election Result: मिज़ोरम में ZPM ने सबको पीछे छोड़ा

Mizoram Election Result: मिज़ोरम में ZPM ने सबको पीछे छोड़ा

मिज़ोरम में ZPM सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है. MBB की चुनाव रिपोर्ट में यह बात बार-बार सामने आई थी कि इस चुनाव में MNF का मुख्य मुकाबला ZPM से था. इस राज्य में बीजेपी कुछ ख़ास नहीं कर पाई है.

Mizoram Assembly Election Result Updates: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) से काफी आगे निकल गई है. 

कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर ट्रेल कर रही है. राज्य  में वोटों की काउंटिंग 3 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन चुनाव आयोग (Election commission of India) ने मिजोरम (Mizoram Election Result 2023) में रिजल्ट की तारीख बदल दी.  चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं.

मिजोरम ((Mizoram Vidhan Sabha Chunav Result) में सीएम जोरामथांगा की MNF सत्ता में है. मैं भी भारत की चुनाव रिपोर्ट्स में यह बार-बार सामने आया था कि मिज़ोरम में लालदुहोमा के नेतृत्व वाली ZPM के पक्ष में ज़बर्दस्त माहौल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments