HomeAdivasi Dailyअट्टपाड़ी आदिवासियों के लिए सरकार ने गठित किया बहु-विभागीय पैनल

अट्टपाड़ी आदिवासियों के लिए सरकार ने गठित किया बहु-विभागीय पैनल

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अट्पाड़ी में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज की जांच करेगा. साथ ही डॉक्टरों की विशेष टीम ने अस्पताल का दौरा किया है. सरकार ने अट्टपाड़ी के लिए एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस भी भेजी है.

हाल ही में शिशु मृत्यु, कम वजन वाली आदिवासी माताओं की रिपोर्ट, चिकित्सा सुविधाओं की कथित कमी, विपक्षी दलों की तीखी आलोचना और अखबार की सुर्खियों के बाद वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार को एक बहु-विभागीय पैनल बनाने के लिए प्रेरित किया.

इस बहु-विभागीय पैनल को पालक्काड के अट्टपाड़ी में अनुसूचित जनजाति परिवारों के सामने आने वाले मुद्दों का समाधान करने के लिए बनाया गया है.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के. राधाकृष्णन, जिन्होंने जमीनी स्थिति का अध्ययन करने के लिए अट्टपाड़ी का दौरा किया था, ने आदिवासियों की समस्याओं को कम करने के लिए एक शीर्ष स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाई.

वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल, आबकारी मंत्री एम. वी. गोविंदन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.आर. अनिल और स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कॉन्क्लेव में भाग लिया.

बैठक में आदिवासी अस्पताल कोत्ताथारा में सुविधाओं में सुधार करने का निर्णय लिया गया. सरकार अस्पताल के बाल चिकित्सा आईसीयू, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष विंग का आधुनिकीकरण करेगी.

वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अट्पाड़ी में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज की जांच करेगा. साथ ही डॉक्टरों की विशेष टीम ने अस्पताल का दौरा किया है. सरकार ने अट्टपाड़ी के लिए एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस भी भेजी है.

वहीं जी. आर. अनिल ने कहा कि सरकार प्रावधान और खाद्य किट की डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित करेगी. यह आदिवासी परिवारों द्वारा पसंद की जाने वाली खाद्य सामग्री की आपूर्ति करेगा.

के. एन. बालगोपाल ने कहा कि सरकार अट्पाड़ी आदिवासी विकास और संबद्ध योजनाओं के लिए धन स्वीकृत करेगी. आबकारी विभाग शराब के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगा और इसके इच्छुक लोगों को नशामुक्ति उपचार प्रदान करेगा.

के. राधाकृष्णन ने कहा कि मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अनुसूचित जनजाति प्रमोटर और स्थानीय सरकारी संस्थानों के निर्वाचित सदस्य आदिवासी कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे. राज्य का उद्देश्य अट्पाड़ी के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना था. बैठक में स्थानीय लोगों को क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों के रूप में भर्ती करने का भी निर्णय लिया गया.

कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही अट्टपाड़ी आदिवासी आबादी के कष्टों के लिए सरकार की “आंखें मूंदकर” नारा दिया था.

विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने दो शिशुओं की मौत के बाद अट्पाड़ी का दौरा किया था. अल्पपोषण और पाइप से पीने के पानी सहित बुनियादी सुविधाओं की कमी की मीडिया रिपोर्टों ने सरकार की छवि में सुधार नहीं किया था.

(Photo: IndiaSpend)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments