HomeAdivasi Dailyकेरल: आदिवासी विकास फंड नहीं हुए डायवर्ट, आदिवासी शिशुओं की मौत की...

केरल: आदिवासी विकास फंड नहीं हुए डायवर्ट, आदिवासी शिशुओं की मौत की चल रही जांच

कोट्टतरा अस्पताल के आदिवासी कल्याण अधिकारी टीआर चंद्रन को कथित तौर पर ईएमएस सहकारी अस्पताल को दिए गए आदिवासी धन के बारे में गलत जानकारी देने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

केरल के पूर्व अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मंत्री और सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य एके बालन ने Tribal Development Fund को पेरिंतलमन्ना के ईएमएस मेमोरियल अस्पताल की तरफ डायवर्ट करने के आरोपों को खारिज किया है. ईएमएस मेमोरियल अस्पताल अट्टपाड़ी में कोट्टतरा के आदिवासी विशेषता अस्पताल से आदिवासी रोगियों के लिए एक रेफरल अस्पताल है.

बालन ने कहा कि ईएमएस अस्पताल में आदिवासियों के इलाज के लिए सहकारिता विभाग के 12.50 करोड़ रुपये के विशेष कोष का इस्तेमाल किया गया था, और इसके लिए आदिवासी कल्याण कोष में से एक पैसा भी नहीं लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे निराधार आरोप लगाने वालों को माफी मांगनी चाहिए.

बालन ने कहा कि मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही कोट्टतरा आदिवासी अस्पताल को एक विशेष अस्पताल में बदल दिया गया था और उसमें ज्यादा सुविधाएं जोड़ी जा रही थीं.

इन आरोपों के बीच, कोट्टतरा अस्पताल के आदिवासी कल्याण अधिकारी टीआर चंद्रन को कथित तौर पर ईएमएस सहकारी अस्पताल को दिए गए आदिवासी धन के बारे में गलत जानकारी देने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

साथ ही, अस्पताल के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रीता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम ने अट्टपाड़ी में आदिवासी शिशु मृत्यु पर दो दिन का अध्ययन पूरा किया है. रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज को सौंपी जाएगी.

अट्टपाड़ी में पिछले कुछ दिनों में 12 से ज्यादा आदिवासी शिशुओं की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments