छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज National Tribal Dance festival 2021 की शुरुआत हो गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021’ का शुभारंभ किया.
मैं भी भारत की टीम भी वहां मौजूद है. आइए तस्वीरों के ज़रिए आपको महोत्सव से रूबरू करवाते हैं.
देश के लगभग हर राज्य और यूनियन टेरिटरी से आदिवासी कलाकार रायपुर पहुंचे हैं.
दुनिया के सात अलग-अलग देशों के आदिवासी कलाकार भी रायपुर पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की पर्यटन विकास योजना के तहत आयोजित तीन दिन के इस उत्सव में उज़्बेकिस्तान, नाइजीरिया, श्रीलंका, युगांडा, सीरिया, माली, फिलिस्तीन और किंगडम ऑफ एस्वातिनी से अलग-अलग आदिवासी समुदायों के कलाकार आए हैं.
2019 में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले एडिशन में भारत के 25 राज्यों और छह अतिथि देशों के आदिवासी समुदायों की भागीदारी देखी गई. उस साल एक लाख से ज़्यादा लोगों ने उत्सव में हिस्सा लिया था.
इस साल शिरकत करने वाले देश के 27 राज्यों में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की जनजातियों के ख़ास नृत्य शामिल होंगे.
नृत्यों को दो श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा – ‘शादी समारोह’ और ‘अन्य प्रमुख अनुष्ठान’.
आदिवासी कला और संस्कृति को उजागर करने के अलावा, त्योहार में आदिवासी समुदायों के आर्थिक विकास की पहल पर भी चर्चा होगी.
(कुछ तस्वीरें ट्विटर से ली गई हैं)