राजस्थान में तीन विधान सभा सीटें जीतने वाली भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने से मना कर दिया है.
बाप यानी भारत आदिवासी पार्टी (BAP- Bharat Adivasi Party) के संस्थापकों में से एक और दूसरी बार विधायक बने राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने कहा है कि इंडिया गठबंधन खुद ही लड़खड़ा रही है.
उनके नेताओं में ही अभी तक एकता नहीं होने के साथ ही प्रदेश में अब तक कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की स्थिति नहीं पाता चल पा रही है.
इन हालात में बाप की कांग्रेस पार्टी के साथ किसी तरह के तालमेल या गठबंधन की कोई योजना नहीं है.
कांग्रेस का गठबंधन प्रस्ताव
बाप पार्टी के संस्थापक राजकुमार रोत ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन का कोई प्रस्ताव भी नहीं आया है.
कांग्रेस के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर विधायक राजकुमार रोत ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन करना होता तो वो विधानसभा चुनाव के समय हो जाता.
लेकिन ना तो कांग्रेस की तरफ से गठबंधन का कोई प्रस्ताव आया है और ना ही बाप पार्टी का गठबंधन करने की कोई इरादा है.
विधायक राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी की इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि उनकी पार्टी आने वाला चुनाव स्वतंत्र पार्टी की तरह ही लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने उनके तीन विधायकों को चुनकर विधानसभा भेजा है और अभी उनकी बाप पार्टी प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी है.
लोकसभा चुनाव के लिए योजना
यह भी देखें:-
विधायक राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी की लोकसभा चुनाव की योजना के बारे में बताया है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर की सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है.
वैसे बीटीपी से अलग होने के बाद बाप ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और तीन सीटों पर जीत गए थे.
इसके अलावा राजकुमार रोत नेडूंगरपुर ज़िले की चोरासी सीट से 1 लाख 11 हजार से अधिक वोट से जीते थे.