HomeAdivasi Dailyदूसरा धर्म स्वीकार करने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को नहीं मिलना...

दूसरा धर्म स्वीकार करने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण- VHP

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मैंने सभी सांसदों से एक बार अपील की और कहा कि संविधान या कानून में एक संशोधन किया जाना चाहिए. ताकि अगर कोई आदिवासी अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाता है तो उसे संविधान के तहत अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाला आरक्षण और अन्य सुविधाएं बंद हो जाएं.

विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि ऐसे अनुसूचित जनजाति के लोगों से संविधान द्वारा दी गई आरक्षण की सुविधा छीन ली जानी चाहिए, जिन्होंने धर्मांतरण कर दूसरा धर्म स्वीकार कर लिया हो.

नई दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में विहिप नेता आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह धर्म बदलने पर अनुसूचित जाति के लोगों का आरक्षण खत्म हो जाता है, उसी तरह से अनुसूचित जनजाति समुदाय के उन लोगों का भी आरक्षण खत्म होना चाहिए, जिन्होंने दूसरे धर्म को अपना लिया है.

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे धर्म में परिवर्तित होने वाले आदिवासियों को संविधान के तहत अनुसूचित जनजातियों को प्रदान की जाने वाली आरक्षण और अन्य सुविधाओं का लाभ न मिल सके. इसके लिए जरूरत होने पर सरकार को संविधान में संशोधन करना चाहिए.

आलोक कुमार ने कहा, “आपको मालूम है कि अनुसूचित जाति के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है, अगर कोई व्यक्ति अपना धर्म बदल लेता है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. मुझे लगता है ऐसा ही अनुसूचित जनजाति के लिए होना चाहिए. अनुसूचित जनजाति में जो अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपनाते हैं, वो पूजा पद्धति को शैली को और मान्यताओं को बदल देते हैं.”

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ”मैंने सभी सांसदों से एक बार अपील की और कहा कि संविधान या कानून में एक संशोधन किया जाना चाहिए. ताकि अगर कोई आदिवासी अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाता है तो उसे संविधान के तहत अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाला आरक्षण और अन्य सुविधाएं बंद हो जाएं.”

आलोक कुमार ने आगे कहा, “हम देश में धर्मांतरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए और अधिक सांसदों से संपर्क स्थापित करेंगे.”

धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद सोमवार से 11 दिन का एक अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा. 31 दिसंबर को खत्म होने वाले अभियान के दौरान हिंदू समाज को मजबूत करने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

आलोक कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर विभिन्न दलों के 327 सांसदों से संपर्क किया है. आलोक कुमार ने कहा, “हम केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. हम केंद्र और राज्यों की सरकारों से अपील करते हैं कि मुस्लिम और ईसाई प्रचारकों द्वारा कराए जा रहे जबरन धर्मांतरण को रोका जाए.”

वहीं, विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ था.

संवैधानिक प्रावधानों और मौजूदा कानून के मुताबिक, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों की नौकरियों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमशः 15 फीसदी, 7.5 फीसदी और 27 फीसदी सीटें आरक्षित हैं.

इनके अलावा कई लोकसभा और विधानसभा सीटें भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित की गई हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक देश में अनुसूचित जनजाति की आबादी 8.6 फीसदी यानी 10.42 करोड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments