यूपी में सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला एरिया में आदिवासी समुदाय की एक लड़की के साथ गैंगरेप (gangrape) का मामला सामने आया है. घटना दशहरा के शाम की बताई जा रही है.
बताया गया है कि इस मामले में राज्य मंत्री संजय गोंड (rajya mantri sanjay gond) के हस्तक्षेप के बाद रविवार की देर शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह पता चला है कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वो इन लोगों की तलाश कर रही है.
लड़की के परिवार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले शुक्रवार को तीन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि गत शुक्रवार को वो विजयादशमी के मेले से शाम को लौटी.
घर आने के बाद जब वो शौच के लिए बाहर चली गई तो उसी समय पतेरा टोला निवासी सूरज चौबे उसे उठा ले गया. इस युवक के साथ दो और लड़के भी थे. अनजान जगह ले जाकर उसके साथ तीनों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया. करीब घंटे भर बाद उसे छोड़ा गया और घटना के बार में किसी को बताने पर जान मारने तथा एमएमएस वायरल करने की धमकी दी गई.
देर रात पीड़िता घर पहुंची तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. दो दिन तक लोक लाज के चलते मामला परिवार स्तर पर ही दबा रहा. रविवार की शाम पीड़िता मां के साथ राज्यमंत्री संजय गोंड़ के पास पहुंची.
लड़की और उनकी माँ ने मंत्री को पूरी घटना की जानकारी दी.मंत्री के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा है कि लड़की की तरफ़ से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले में वो अभियुक्तों की तलाश तेज़ी से कर रही है. यूपी के सोनभद्र इलाक़े में गोंड आदिवासी आबादी रहती है. गोंड भारत के सबसे बड़े आदिवासी समुदायों में से एक है.