झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं हुए. सोरेन ने कहा है कि ईडी का समन एक आदिवासी मुख्यमंत्री को संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर परेशान करने की साजिश है.
ईडी द्वारा तलब किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी से कहा कि अगर उन्होंने इतना बड़ा अपराध किया है तो गिरफ्तार कर लें. उन्होंने आज कहा कि उन्हें ईडी का समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइए.
उन्होंने कहा, “अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो. पूछताछ क्यों?”
रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. ये कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर बरसे.
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं. सीएम हेमंत ने कहा कि इस राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं.
बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस राज्य का मजदूर, किसान, वृद्ध बीजेपी को जवाब देगी.
उन्होंने कहा कि मुझे रायपुर में आदिवासी सम्मेलन में आने का न्यौता मिला है, लेकिन तबतक इधर ईडी से बुलावा आ गया, अगर मैंने इतना बड़ा ही जुर्म किया है तो आओ और अरेस्ट करो.
प्रवर्तन निदेशालय के रांची स्थित दफ्तर में सीएम सोरेन को गुरुवार सुबह 11.30 पेश होने के लिए कहा गया था. ईडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया था. अब इसी के बाद हेमंत सोरेन बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने आज साफ-साफ कहा है कि वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते, हम पांच साल पूरे करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुझे रायपुर में आदिवासी सम्मेलन में आने का न्यौता मिला है, लेकिन तबतक इधर ईडी से बुलावा आ गया, अगर मैंने इतना बड़ा ही जुर्म किया है तो आओ और अरेस्ट करो.
बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र पर प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने और भगोड़े व्यापारियों को मुक्त होने का आरोप लगाते हुए सोरेन ने कहा कि वह “साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे”.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि केंद्र की बीजेपी सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी पार्टी का नाम लिए बिना ट्वीट किया, “विपक्ष की मानसिकता राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने की है. मुझे परेशान करने की कोशिश के पीछे का उद्देश्य आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को अवरुद्ध करना है. उनकी कोई साजिश सफल नहीं होगी क्योंकि मुझे राज्य के करोड़ों लोगों का समर्थन प्राप्त है.”
दरअसल, अवैध खनन घोटाला केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को तलब किया था. हज़ार करोड़ के अवैध खनन मामले में सीएम सोरेन को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन आज छत्तीसगढ़ जाना है. रायपुर में हो रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि वो शामिल होंगे. पहली बार सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सरकारी कार्यक्रम की जानकारी समय से काफी पहले मीडिया को दे दी थी.
यहां तक कि सोरेन ने आगामी 15 नवंबर तक के अपने सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देकर ईडी को स्पष्ट संदेश दिया कि वो ईडी के सामने किसी हाल में हाजिर नहीं होने जा रहे हैं.
(File Image)