HomeElections 2024बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर थारू आदिवासी निभाते हैं अहम...

बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर थारू आदिवासी निभाते हैं अहम भूमिका

लोकसभा चुनाव 2024 का छठा चरण का मतदान 25 मई को होगा. इस चरण में कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इन 57 सीटों में बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट भी शामिल है. हालांकि यह सीट राज्य के सामान्य सीटों में से है, लेकिन यहां पर रहने वाले थारू आदिवासी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं.

बिहार (Tribes of Bihar) के पश्चिम चंपारण में दो लोकसभा सीटे हैं, इनमें बेतिया और वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) शामिल हैं. इस ज़िले के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें आती हैं.

नेपाल से सटे हुए बिहार के वाल्मीकि नगर में थारू जनजाति (Tharu Tribe) की अच्छी खासी आबादी रहती हैं.

बिहार में इन आदिवासियों को पहले ओबीसी का दर्जा दिया गया था. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया है.

बिहार में रहने वाले थारू आदिवासियों को अभी एक फीसदी आरक्षण मिल रहा है. इनकी लंबे समय से यह मांग है कि इन्हें पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए.

वाल्मीकि नगर में इन आदिवासियों का अच्छा खासा दबदबा है. यह आदिवासी वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट समेत ज़िले की तीन विधानसभा सीटों पर अहम भूमिका निभाते हैं. इन तीन विधानसभा सीटों में वाल्मीकि नगर, रामनगर और सिकटा शामिल हैं.

इस इलाके में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रधानमंत्री योजना से मिलने वाले राशन और प्रधानमंत्री आवास योजना तक भ्रष्टाचार देखने को मिला है.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में वाल्मीकि नगर सीट पर जदयू पार्टी के सुनील कुमार का मुकाबला आरज़ेडी के दीपक यादव से है. आरज़ेडी के दीपक यादव एक स्थानीय चीनी मिल के मालिक हैं.

इसके अलावा सुनील कुमार इस क्षेत्र के सांसद है. इस सीट जदयू पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और एनडीए में शामिल है.

हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपने उम्मीदवार सुनील कुमार के समर्थन में जनसभा संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.

इसके अलावा उन्होंने बताया की बिहार में किए गए जातीय जनगणना के आधार पर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति का आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments