HomeAdivasi Dailyस्कूलों और कॉलेजों में 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस

स्कूलों और कॉलेजों में 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस

केंद्र सरकार ने पिछले साल 15 नवंबर को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाने की घोषणा की थी.

देश भर के स्कूलों एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए 15 नवंबर को देश भर के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा कि 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जन्मतिथि है. जिन्हें देश भर के जनजातीय समुदाय की ओर से भगवान के रूप में पूजा जाता है. बिरसा मुंडा एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और सम्माननीय आदिवासी नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की शोषण व्यवस्था के खिलाफ़ वीरता से लड़ाई की थी.

ऐसे में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शिक्षा मंत्रालय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय और निजी विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शैक्षिक संस्थानों (HEI), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय के सहयोग से MoE विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति और कौशल संस्थान के साथ मिलकर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करेगा.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रव्यापी समारोह सामाजिक गतिविधियों और देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में ‘स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायकों का योगदान’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

अधिकारी ने कहा कि इन समारोहों के दौरान बिरसा मुंडा और जैसे अन्य बहादुर आदिवासी नेताओं के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा.

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि छात्रों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया जाएगा. ये उत्सव आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को बताने, उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और आदिवासी संस्कृति, कला और समृद्ध आदिवासी विरासत के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे.

दरअसल, भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर साल भर चलने वाले उत्सव के हिस्से के रूप में 15 नवंबर को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पिछले साल केंद्र सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments