HomeAdivasi Dailyगोपिका गोविंदन:-एयर होस्टेस बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की

गोपिका गोविंदन:-एयर होस्टेस बनने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की

गोपिका हमेशा से ऐयर होस्टेस ही बना चाहती थी, लेकिन मामूली किसान की बेटी होने के कारण उनका यह सफर आसान नहीं रहा.

केरल (Kerala) के कन्नूर ज़िले (Kannur district)  की गोपिका गोविंदन राज्य के आदिवासियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

कवुंकुडी आदिवासी बस्ती (Kavunkudy tribal settlement ) की रहने वाली गोपिका गोविंदन ने वो मुकाम हासिल किया है जिस पर उसके समुदाय को उस पर गर्व है.

गोपिका केरल की ऐसी पहली आदिवासी महिला है, जिसने ऐयर होस्टेस बनने में कामयाबी हासिल की है.

गोपिका ने बतौर एयर होस्टेस अपनी पहली उड़ान कन्नूर से गल्फ तक भरी थी. इस समय वह ऐयर इंडिया एक्सप्रेस में ट्रेनिंग के रूप में काम कर रही थी.

गोपिका हमेशा से ऐयर होस्टेस ही बना चाहती थी, लेकिन मामूली किसान की बेटी होने के कारण उनका यह सफर आसान नहीं रहा.

स्कूल से ही गोपिका यह सपना देखती रही की वह एक ऐयर होस्टेस बने. अपनी स्कूलिंग पूरी होने के बाद उनके सामने प्राइवेट संस्था की फीस एक बहुत बड़ी बाधा बन गई.

उन्होंने फिर यह फैसला किया की वह एस.एन कॉलेज कन्नूर से केमिस्ट्री में बीएससी करेगी.

बीएससी करने के बाद उन्होंने एक साल तक एक कंपनी में काम किया.

गोपिका ने कहा,“ जब मैने अखबार में इश्तिहार देखा, तो मेरे मन में फिर से एयर होस्टेस बने का सपना जाग गया.   

उन्हें किसी ने IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) राज्य सरकार की छात्रवृत्ति के बारे में बताया था. उन्होंने इसके लिए आवेदन किया और वे छात्रवृत्ति पाने में सफल रही.

इसके बाद उन्होंने कलपेट्टा, वायनाड में ड्रीम स्काई एविएशन ट्रेनिंग संस्था में एक साल के डिप्लोमा के लिए आवेदन किया.

डिप्लोमा के दौरान ही उन्होंने अपने लिए नौकरी ढूढंना शुरू कर दी थी.

गोपिका ने कहा,“ यदि आपका कोई सपना है तो उसे निडर होकर पूरा करें , लेकिन आपके पास यह हासिल करने का आत्मविश्वास भी होना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments