HomeAdivasi Dailyदीवार पर लिखा अपराधियों का नाम, लगा ली ख़ुद को फाँसी

दीवार पर लिखा अपराधियों का नाम, लगा ली ख़ुद को फाँसी

इस लड़के के परिवार ने आरोप लगाया है कि व्यापारी नमो पटेल के दबाव में पुलिस ने इस लड़के से मारपीट की FIR दर्ज की थी . परिवार ने यह भी कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस पैसे माँग रही थी. मामला सामने आने के बाद गुरुवार को SP ने ASI अर्जुन चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

छत्त्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार को एक आदिवासी युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी. इस युवक ने आत्महत्या करने से पहले उसने दीवार पर दो लोगों के नाम लिखे थे. ये दो नाम  नमो पटेल और अर्जुन चंद्रा  बताए गए हैं. इनमें से पहला यानि नमों पटेल वयापारी है और दूसरा यानि चंद्रा पुलिस अधिकारी . इस लड़के ने यह भी लिखा है कि पुलिस ने उसकी जान ली है.

इस लड़के के परिवार ने आरोप लगाया है कि व्यापारी नमो पटेल के दबाव में पुलिस ने इस लड़के से मारपीट की FIR दर्ज की थी . परिवार ने यह भी कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस पैसे माँग रही थी. मामला सामने आने के बाद गुरुवार को SP ने ASI अर्जुन चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गांव उसरौट निवासी 26 वर्षीय ईश्वर प्रसाद सिदार का शव बुधवार को घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. ईश्वर और उसके पिता मोहन लाल मजदूरी और छोटा-मोटा काम करते हैं. 

4 दिन पहले मोहन लाल और उसके भतीजे रमेश सिदार का झगड़ा हुआ था. यह विवाद पारिवारिक कारणों से हुआ था, लेकिन झगड़े के बाद रमेश ने ईश्वर के खिलाफ FIR करा दी थी. जबकि उसका विवाद मोहन से हुआ था.

परिजनों का आरोप है कि रमेश उस इलाके के एक बड़े कारोबारी और प्रभावशाली नेता नमो पटेल के लिए काम करता है. नमो का प्रभाव पुलिस पर है. उसी के दबाव में FIR हुई. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने मामला रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपए मांगे और थाने बुलाया. परिवार के लोग इस संबंध में लगातार थाने बुलाए जा रहे थे.

घटना के बाद ईश्वर के परिजन देर शाम गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए थे. उसके पिता मोहन का आरोप है कि उसरौट के व्यवसायी के कहने पर उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

परिवार को फोन कर बुलाया और थाने में दिनभर बैठाए रखा. एक कर्मी ने बाहर ले जाकर रुपए देने और मामला रफा-दफा करने के लिए कहा. उसके पास रुपए नहीं थे, इसलिए तीन-चार दिन का समय मांगा था.

घटना के बाद देर रात तक हंगामा चलता रहा, SP भी रात में धरने पर बैठे परिजनों से मिलने पहुंचे. थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि ASI अर्जुन चंद्रा सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इनमें व्यापारी नमो पटेल और ईश्वर के चचेरे भाई रमेश सिदार का भी नाम है. तीनों पर मिल कर इस लड़के को  आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments