HomeAdivasi Dailyत्रिपुरा में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

त्रिपुरा में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

त्रिपुरा महिला आयोग (टीसीडब्ल्यू) ने घटना की निंदा की है. टीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष बर्नाली गोस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि यह दुखद मामला है. हम इस अपराध की निंदा करते हैं और इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़े से कड़े दंड की मांग करते हैं.

त्रिपुरा में गोमती जिले में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नौ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिष्मन दास चौधरी ने कहा कि मुख्य आरोपी की पहचान तिंघारिया के मोलाराय जमातिया के तौर पर हुई है लेकिन बाकी आरोपी अभी फरार हैं.

पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियां बुधवार को जिले के अमरपुर कस्बे में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बैशाखी मेला’ में आई थीं और मोलाराय से उनकी मुलाकात हुई जो इनमें से एक का फेसबुक दोस्त था.

एआईजी ने बताया, ‘‘मेला परिसर से युवक उन्हें बुधवार रात को स्कटूर से चेचुआ में रबड़ बागान में ले गया. वहां सात से आठ युवक इंतजार कर रहे थे. वहां पहुंचने के बाद मोलाराय और उसके दोस्तों ने दोनों लड़कियों के साथ बलात्कार किया.’’

उन्होंने बताया कि मोलाराय फिर दोनों लड़कियों को अमरपुर ले आया और बृहस्पतिवार तड़के उन्हें वहीं छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित बीरगंज पुलिस थाना पहुंचीं. दोनों लड़कियों के बयान सुनने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त होने के आरोप में बृहस्पतिवार को मोलाराय को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच प्रक्रिया के तहत पीड़िताओं का मेडिकल टेस्ट किया गया है.’’

त्रिपुरा महिला आयोग (टीसीडब्ल्यू) ने घटना की निंदा की है. टीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष बर्नाली गोस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि यह दुखद मामला है. हम इस अपराध की निंदा करते हैं और इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिए कड़े से कड़े दंड की मांग करते हैं.

पिछले तीन दिनों में राज्य में गैंगरेप का यह दूसरा बड़ा मामला है. दो दिन पहले अगरतला के एक कॉलेज में स्टूडेंट के साथ चार लोगों ने गैंग रेप किया था. जिसमें दो आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है. दोनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

पुलिस ने कॉलेज छात्रा गैंग रेप की घटना के आरोपी प्रसेनजीत पाल के चाचा लक्ष्मण पाल को आरोपी को कोलकाता जाने के लिए उकसाने के आरोप में शाम को एमबीबी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बाद में अगरतला के दक्षिणी बाहरी इलाके में प्रसेनजीत के घर में तलाशी ली और गुरुवार रात 92 लाख रुपये नकद बरामद किए. पुलिस ने कहा कि इतनी बड़ी रकम के सोर्स का पता लगाने के लिए एक अलग जांच शुरू की गई है. पुलिस परिजनों से पैसे के सोर्स और प्रसेनजीत के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments