HomeGround Reportसिरिंगसिया घाटी और हो आदिवासी बलिदान का इतिहास

सिरिंगसिया घाटी और हो आदिवासी बलिदान का इतिहास

सिरिगंसिया घाटी की घटना हो आदिवासी समुदाय के बलिदान की कहानी है.

भारत के आदिवासी समुदायों ने अपनी ज़मीन और जंगल को बचाने के लिए लगातार संघर्ष किया है. इस क्रम में देश भर में कई आदिवासी विद्रोह हुए.

इन विद्रोहों को भारत की आज़ादी की लड़ाई का अहम हिस्सा माना जाता है. लेकिन आदिवासी भारत में हुए कई विद्रोह या घटना है जो ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं. लेकिन इन विद्रोह या घटनाओं को इतिहास में सही सही दर्ज नहीं किया जा सका.

इसी तरह की एक घटना है जो आज के झारखंड के पश्चमी सिंहभूम की सिरिंगसिया घाटी में हुई. इस घटना में पोटो हो के नेतृत्व में आदिवासियों ने इस घाटी में अंग्रेजों की फौज पर हमला किया था.

यह घटना इतिहास में सही सही दर्ज नहीं हो पाई थी. लेकिन अब हो आदिवासी समुदाय के इस संघर्ष और बलिदान की घटना पर शोध हुआ है.

पूरी कहानी उपर वीडियो में देखिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments