HomeElections 2024हेमंत सोरेन ने दिया वरिष्ठ नेता को सम्मान, नलिन सोरेन लड़ेंगे शिबु...

हेमंत सोरेन ने दिया वरिष्ठ नेता को सम्मान, नलिन सोरेन लड़ेंगे शिबु सोरेन की सीट

हेमंत सोरेन ने संकट के समय अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की बजाए वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन में भरोसा जताया था. अब उन्होंन अपनी पिता की सीट दुमका से खुद चुनाव ना लड़े के पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जेएमएम ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन और गिरिडीह के लिए मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है. 

जेएमएम के दोनों की उम्मीदवार विधायक है. नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है. वहीं मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी विधायक है.

सीता सोरेन को चुनौती देंगे नलिन सोरेन

दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी ने जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. सीता सोरेन ने जेएमएम टिकट पर ही जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव में जीत हासिल की है. 

लेकिन पिछले दिनों उन्होंने  जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों के साथ ही ही विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. जेएमएम से त्यागपत्र देने के बाद सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई और बीजेपी की ओर से उन्हें दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

नलिन सोरेन का इंटरव्यू

अब दुमका में सीता सोरेन के सामने जेएमएम के नलिन सोरेन होंगे. नलिन सोरेन का भी क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है और वे शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से लगातार छह बार से चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं.

दुमका से हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की थी चर्चा

इससे पहले दुमका से हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने दुमका लोकसभा चुनाव को परिवार के बीच लड़ाई का मुद्दा होने से बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया. हालांकि अब भी दुमका में हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

दुमका लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे शिबू सोरेन

जेएमएम के लिए दुमका लोकसभा क्षेत्र को काफी प्रतिष्ठा का सीट माना जाता है. इस सीट से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन आठ पर चुनाव जीत चुके है. वर्ष 2019 के चुनाव में हार जाने के बाद शिबू सोरेन राज्यसभा में चले गए हैं. 

वहीं उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार शिबू सोरेन ने दुमका सीट से खुद चुनाव लड़ने की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया.

सीएम चंपाई सोरेन ने जेल में हेमंत से की मुलाकात

जेएमएम की ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन ने गुरुवार सुबह जेल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद पार्टी की ओर से दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

गिरिडीह में चंद्रप्रकाश के सामने होंगे मथुरा प्रसाद महतो

गिरिडीह लोकसभा सीट से जेएमएम ने टुंडी के पार्टी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है. गिरिडीह सीट से बीजेपी इस बार भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी. 

बीजेपी ने ये सीट सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के सहयोग से गिरिडीह से आजसू पार्टी के चंद्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी. इस बार भी आजसू पार्टी ने चंद्रप्रकाश चौधरी को ही उम्मीदवार बनाया है.

हेमंत सोरने ने पार्टी जताया है

हेमंत सोरेन ने अपनी ग़िरफ्तारी के बाद जो फैसले लिये हैं उनसे ऐसा संदेश मिलता है कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में पूरा भरोसा करते हैं. उन्होंने खुद इस्तीफ़ा दिया तो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को चुना.

दुमका में भी यह चर्चा थी कि हेमंत सोरेन खुद चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने एक बार फिर इन चर्चाओं को ग़लत साबित करते हुए पार्टी के एक और बड़े आदिवासी नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments