HomeAdivasi Dailyकांग्रेस विधायक वीर सिहं भूरिया के भाषण से झाबुआ-रतलाम चुनाव में गरमी...

कांग्रेस विधायक वीर सिहं भूरिया के भाषण से झाबुआ-रतलाम चुनाव में गरमी पैदा हुई

थंडला के विधायक वीर सिंह भूरिया कांति लाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ काट देने वाली टिप्पणी दी. उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी ने सख़्त ऐतराज जताया है.

मध्य प्रदेश (Tribes of Madhya Pradesh) के वीर सिंह भूरिया (Veer Singh Bhuria) के ‘ हाथ काट देने वाली ‘ टिप्पणी (chops off hands) की वज़ह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

इसके अलावा उन पर आचार सहिंता का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया गया है.

वीर सिंह भूरिया थंडला के विधायक है. अपने पार्टी के नेता के लिए चुनाव प्रचार करते समय उन्होंने एक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इस टिप्पणी में उन्होंने कहा, “ जो भी तुमसे लोकसभा वोट (Lok Sabha Election 2024) विभाजन की बात करे, तुम उसके हाथ काट दो.”

टिप्पणी सहित उनका यह पूरा भाषण सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसके बाद बुधवार को मेघनगर तहसीलदार बिजेंद्र कटारे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीर सिंह भूरिया पर भारतीय दंड सहिंता (Indian penal code) की धारा 188 लगाई गई है.

वहीं विपक्ष ने मामले को सोशल मीडिया में वायरल देख आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े:https://mainbhibharat.co.in/elections/bjp-give-mayurbhanj-ticket-to-non-performer-mla-naba-charan-majhi-will-be-good-decision/

अनिता नागर सिंह चौहान और उनके पति और वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की हम चुनाव आयोग में भी उनकी शिकायत करेंगे.

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को झाबुआ से 25 किलोमीटर दूर वीर सिंह भूरिया झाबुआ-रतलाम से अपनी पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.

इस चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा “ अगर कोई तुमसे वोट बांटने की बात करता है या फिर जयस (JAYS) के बारे में कुछ भी कहता है तो उसका हाथ काट दो. ऐसे लोगों के साथ यही बरताव ठीक है.”

जयस (जय आदिवासी युवा शाक्ति) एक आदिवासी संगठन है, जिसका पश्चिम मध्य प्रदेश में काफी वर्चस्व देखने को मिलता है.

इसके साथ ही उन्होंने झाबुआ से बीजेपी के उम्मीदवार अनिता सिंह चौहान को निशाना बनाते हुए भिलाला समुदाय को ‘ चोर और डाकू ’ कहा था.

हाल ही में वीर सिंह भूरिया ने कहा कि वे सभी समुदायों का सम्मान करते है. लेकिन ‘ हाथ काट देने वाली ’ टिप्पणी पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments