मध्य प्रदेश के बैगा आदिवासियों (Baiga Tribe) की चर्चा कई साल से एक बेहद ख़ास वजह से होती रही है. लेकिन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समुदाय की एक लड़की की तारीफ़ करके पूरे देश का ध्यान इस जनजाति की तरफ खींचा.
लहरीबाई (Lahari Bai) मध्य प्रदेश के डिंडोरी ज़िले की सिलपिढी गांव की रहने वाली हैं. इस लड़की ने एक अनोखा बैंक खोला है. इस बैंक में पैसे नहीं बल्कि बैगा आदिवासियों की परंपरागत फ़सलों के बीज मिलते हैं.
MBB की टीम को हाल ही में डिंडोरी जाने का मौका मिला और इस दौरान हमने कई बैगा गांवों में लोगों से मुलाकात की. इन मुलाकातों में हमने यह पाया कि बैगा आदिवासी अभी भी मुख्यतः मिलेट्स यानि परंपरागत फ़सलों की खेती ही कर रहे हैं.
लेकिन इन मुलाक़ातों में हमने यह भी पाया कि बैगा आदिवासियों का भोजन अब बदल रहा है. यह भोजन क्यों बदल रहा है? क्या यह एक स्वभाविक बदलाव है? या फिर यह एक योजना के तहत लाया जा रहा बदलाव है? या फिर यह नीति निर्माताओं की एक लापरवाही भर है? देखिये यह स्पेशल रिपोर्ट –