HomeTribal Kitchenनर्मदा जी की ताज़ा मछली और दुर्गा की निश्छल बातें

नर्मदा जी की ताज़ा मछली और दुर्गा की निश्छल बातें

नर्मदा नदी पर बनने वाले बाँधो में से सबसे पहला बरगी बांध था. इस बांध के बंधने से क़रीब 162 गाँव विस्थापित हुए थे. इन विस्थापित गाँवों में से ज़्यादातर ने कोशिश की थी कि वे नर्मदा नदी के आस-पास के जंगल में ही कहीं बस जाएँ.

ऐसा ही एक गाँव बसा है लखनपुर जो मंडला ज़िले में है. यहाँ पर दुर्गा और उनके परिवार से हमारी मुलाक़ात हुई. इस मुलाक़ात में दुर्गा ने अपनी भोली बातों में यहाँ के कई गंभीर मुद्दों को रख दिया.

ये बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. देखिए पूरा एपिसोड…उपर दिए लिंक पर क्लिक करके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments